×

सनसनी बना जोड़ा: इश्क चढ़े परवान तो क्या करे भगवान

आपने ढेरों प्यार की कहानियां सुने या पढ़े होंगे, लेकिन आइये हम आपको एक नये प्यार-ए-दास्तान के बारे में बताते है, जहां 83 साल का दूल्हा और 27 साल की दुल्हन शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।83 साल का दूल्हा और 27 की दुल्हन...

Harsh Pandey
Published on: 28 Aug 2019 1:20 PM IST
सनसनी बना जोड़ा: इश्क चढ़े परवान तो क्या करे भगवान
X

इंडोनेशिया: इश्क चढ़े परवान तो क्या करे भगवान...प्यार हुआ तो ऐसा, मैं न खुदा का रहा, न जमाने का ख्याल आया... इश्क जब हद से गुजर जाता है न कुछ समझ आता है, प्यार की कोई उम्र सीमा नहीं....

आपने ढेरों प्यार की कहानियां सुने या पढ़े होंगे, लेकिन आइये हम आपको एक नये प्यार-ए-दास्तान के बारे में बताते है, जहां 83 साल का दूल्हा और 27 साल की दुल्हन शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।83 साल का दूल्हा और 27 की दुल्हन...

पूरा मामला इंडोनेशिया से है जहां प्यार में पड़कर 83 साल का दूल्हा और 27 साल की दुल्हन शादी के बंधन में बंध कर हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए।

पहली मुलाकात...

83 साल के सुदरगो और 27 साल की नूरानी की पहली मुलाकात जुलाई 2019 में हुई थी जब नूरानी अपने माता-पिता के साथ सुदरगो के घर गईं थी। रिपोर्ट के मुताबिक नूरानी अवसाद से गुजर रही थी जिससे बाहर निकालने के लिए उसके पिता ने सुदरगो से मदद मांगी थी।

यह भी पढ़ें: बीयर पीने वाले सुने! खुशनसीब को मिलता है ये सुख, तो जाने आप भी

करने लगी पसंद...

सुदरगो के साथ कुछ समय बिताने के बाद नूरानी पहले से बेहतर महसूस करने लगी और और उसे अपने इलाज के लिए घर बुलाने लगी। इसके बाद इलाज के क्रम में दोनों की बातचीत काफी बढ़ गई। सुदरगो के मुताबिक नूरानी उसे हमेशा फोन करके अपने घर बुलाया करती थी और उससे बात करना पसंद करती थी।

दोनों एक दूसरे से बेहद घुल-मिल गए जिसके बाद एक महीने के अंदर ही 27 साल की नूरानी ने सुदरगो के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया जिसे वो इनकार नहीं कर पाए।

सोशल मीडिया पर तस्वीरें की शेयर...

बता दें कि 18 अगस्त को दोनों ने शादी रचा कर ली है। इसके साथ उन्होंने अपने तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उनकी यह तस्वीरें दुनिया भर में सुर्खियां बटोर रही है।

यह भी पढ़ें: भैया! बंद कमरे में ही देखें, अब नए अवतार में आई बोल्ड पूनम

नूरानी ने बताया...

अपनी शादी के बारे में नूरानी ने कहा कि मेरे पति के बच्चों ने मुझसे कई बार पूछा, उन्हें आश्चर्य होता है कि मुझे जब मेरी उम्र का पति मिल सकता था तो फिर मैंने 83 साल के सुदरगो से शादी क्यों की।

हालांकि हल्के-फुल्के अंदाज में इसका जवाब देते हुए नूरानी ने उन्हें बताया कि मुझे समान उम्र का कोई मिला नहीं और अब भी यह 'दादा' मुझे पसंद है।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story