TRENDING TAGS :
अफगानिस्तान के मदरसे में बम धमाका, 8 छात्र सहित 9 लोगों की मौत
काबुल: अफगानिस्तान के एक मदरसे में मंगलवार (09 मई) सुबह एक बम धमाका हुआ। इस धमाके में 8 बच्चों सहित 9 लोगों की मौत हो गई। हादसे में प्रांतीय उलेमां काउंसिल की भी मौत हो गई। घटना परवान प्रांत की है।
अधिकारियों की मानें तो क्लास रूम के अंदर ही बम रखा गया था। खामा प्रेस के मुताबिक, फिलहाल किसी आतंकी संगठन ने बम धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें, कि घटना वाला क्षेत्र परवान अफगानिस्तान का एक अशांत इलाका है। यहां तालिबान आतंकी काफी सक्रिय हैं। इसके अलावा इसके ग्रामीण इलाकों में भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। परवान में सड़क के नीचे बम धमाके, आत्मघाती हमले और हत्या जैसे वारदात आम हैं।
Next Story