×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सूडान में राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई

प्रदर्शनकारी खार्तूम की सड़कों पर ‘वन आर्मी, वन पीपल’ के नारे लगा रहे हैं। इस मार्च का आयोजन करने वालों ने सेना मुख्यालय के परिसर तक लोगों से मार्च करने की अपील की थी। इस परिसर में राष्ट्रपति बशीर का आवास और रक्षा मंत्रालय भी है।

SK Gautam
Published on: 7 April 2019 10:12 AM IST
सूडान में राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन में एक व्यक्ति की मौत हो गई
X

खार्तूम: सूडान में राष्ट्रपति उमर अल-बशीर के खिलाफ खार्तूम में शनिवार को हजारों लोगों ने प्रदर्शन किया और इस दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई।

प्रदर्शनकारी खार्तूम की सड़कों पर ‘वन आर्मी, वन पीपल’ के नारे लगा रहे हैं। इस मार्च का आयोजन करने वालों ने सेना मुख्यालय के परिसर तक लोगों से मार्च करने की अपील की थी। इस परिसर में राष्ट्रपति बशीर का आवास और रक्षा मंत्रालय भी है।

आयोजकों ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि प्रदर्शनकारी सेना से मांग करेंगे कि ‘‘ वह या तो जनता का पक्ष ले या फिर तनाशाह का।’’

ये भी देखें: पीएम मोदी पहली बार वोट डालने वाले वोटरों से आज करेंगे बात

प्रदर्शन के चश्मदीद लोगों ने बताया कि प्रदर्शनकारी ‘शांति, न्याय और आजादी’ के नारे लगा रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता जनरल हाशिम अब्देल रहीम ने आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सुना’ को बताया, ‘‘ खार्तूम और अन्य राज्यों में अवैध तरीके से लोग जमा हुए। पुलिस ने एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।’’

एएफपी स्नेहा सिम्मी सिम्मी 0704 0852 खार्तूम

(एएफपी)



\
SK Gautam

SK Gautam

Next Story