×

Afganistan: अफगानिस्तान छोड़ भाग रहे लोगों की जान खतरे में, अफगान वायुसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त

Afganistan: अफगानिस्तान से इस समय की बड़ी आ रही है कि उज्बेकिस्तान की सेना का कहना है कि अफगान वायु सेना का विमान सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Network
Newstrack NetworkPublished By Vidushi Mishra
Published on: 16 Aug 2021 3:52 PM IST (Updated on: 16 Aug 2021 3:55 PM IST)
Uzbekistans military says Afghan Air Force plane crashed near border
X

अफगान वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त (फोटो- सोशल मीडिया)

Afganistan: अफगानिस्तान में तालिबान ने तबाही सा मंजर बना दिया है। अपनी जान बचाने के लिए लोगों को अफगानिस्तान छोड़ भागना पड़ रहा है। ऐसे में इस समय की बड़ी आ रही है कि उज्बेकिस्तान की सेना का कहना है कि अफगान वायु सेना का विमान सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अफगान वायुसेना के विमान में अफगानिस्तान छोड़कर जा रहे लोग सवार थे।

ताजा मिली जानकारी के अनुसार, जान बचाने के लिए भाग रहे लोगों को लेकर जा रहा अफगान वायुसेना का विमान सीमा के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया

गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। बीते दिन तालिबान ने अफगानिस्तान पर कहर बरसाते हुए काबुल और राष्ट्रपति भवन का अपना कब्जा जमा लिया है। इस वाकये के बाद अफगानिस्तान राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया। राष्ट्रपति अशरफ गनी के बारे में बताया जा रहा कि वे ताजिकिस्तान भाग गए हैं।

ऐसे में ताजिकिस्तान ने राष्ट्रपति अशरफ गनी, जो संकट के हालातों से गुजर रहे अफगानिस्तान को छोड़ भाग गए हैं, उनके प्लेन को लैंड करने की मंजूरी नहीं दी है। जिसके बाद अब ये आशंका जताई जा रही है कि गनी या तो फिर अमेरिका जा सकते हैं। लेकिन अभी वह ओमान में ठहरे हुए हैं।

फोटो- सोशल मीडिया

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद प्रवासी नागरिकों का पलयान शुरू हो गया है। अमेरिका और भारत समेत कई अन्य देशों के नागरिक अफ़ग़ानिस्तान छोड़ कर जा रहे हैं। काबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इस कदर लोगों की भीड़ जमा है जैसे सारा का सारा हुजूम ही देश छोड़कर जाने के उमड़ आया हो। इन सब के लिए अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय नागरिकों की मुसीबत बढ़ गयी है।

दरअसल दिल्ली काबुल के बीच की सभी उड़ाने रद्द कर दी गयीं हैं।एयर इंडिया की फ्लाइट काबुल नहीं जायेगी और भारतीयों को स्वदेश लेकर भी नहीं लौट सकेगी। ऐसे में भारतीय वहां बुरी तरह से फंस गए हैं।

दूसरी तरह मुसीबत ये हैं कि काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका की तरफ से हवाई फायरिंग होने की रिपोर्ट भी मिल रही है, ऐसे में जो भी लोग एयरपोर्ट पर मौजूद हैं, सबकी जान खतरें में है।




Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story