TRENDING TAGS :
Pakistan में अफगान दूत की बेटी का अपहरण, किया गया प्रताड़ित
अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पाकिस्तान (Pakistan) में अपने दूत की बेटी के अपहरण की कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान से अफगान राजनयिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है।
तालिबान (Taliban) और अफगानिस्तान (Afghanistan) के बीच भीषण संघर्षों को लेकर अफगान लगातार पाकिस्तान (Pakistan) पर आरोप लगाता रहा है कि तालिबान को पाकिस्तान की मदद मिल रही है। बिना पाकिस्तान की मदद के तालिबान अफगान सरकार के विरुद्ध इतनी लंबी लड़ाई नहीं छेड़ सकता। वहीं शनिवार को एक बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में अफगानी दूत की बेटी का अपरहण कर लिया गया। हालांकि खबर ये भी है कि अफगानी दूत की बेटी अब वापस घर पहुंच गई है, लेकिन वह जख्मी हालत में है। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद में अपने दूत की बेटी के अपहरण की कड़ी निंदा की है, और पाकिस्तान से अफगान राजनयिकों और उनके परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। अफगानिस्तान सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि '16 जुलाई को अफगानी राजदूत की बेटी सिलसिला अलीखिल (Silsila Alikhil) जब अपने घर की तरफ आ रही थीं, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें किडनैप कर लिया। और टार्चर किया। अपरहरणकर्ताओं से छूटने के बाद वे मेडिकल केयर के लिए अस्पताल में भर्ती हैं।'
अपराधियों पर कड़ा एक्शन ले पाक सरकार
अफगान सरकार के विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि 'हम पाकिस्तान में अपने डिप्लोमेट्स, उनके परिवारों, बच्चों और स्टाफ की सुक्षा को लेकर चिंतित हैं। पाकिस्तान सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़े और कड़ा एक्शन ले।' बता दें कि बीते दिन पाकिस्तान के एक सांसद ने पाक सरकार पर सवाल उठाते हुए तालिबान के साथ रिश्तों पर पाक सरकार को घेरा थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने पाक संसद में तालिबान के खिलाफ बोलना शुरू किया उनका माइक बंद कर दिया गया।