TRENDING TAGS :
अफगानिस्तान : सैन्य अड्डे पर तालिबान के हमले में 26 सैनिकों की मौत
काबुल : अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में तालिबान आतंकवादियों द्वारा एक सैन्य अड्डे पर किए गए भीषण हमले में कम से कम 26 अफगानी सैनिकों की मौत हो गई। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया कि मंगलवार को खाकरिज जिले में यह हमला हुआ और कई घंटे तक जारी रहा।
ये भी देखें:US रिपोर्ट: बोको हराम से भी ज्यादा खतरनाक हैं नक्सली, J&K में 93 प्रतिशत तक बढ़े आतंकी हमले
बयान में कहा गया है कि हमले में 26 अफगानी सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 13 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी एफे ने रक्षा मंत्रालय के वक्तव्य के हवाले से कहा है, "एक घंटा से अधिक चली मुठभेड़ में तालिबान के 80 से अधिक आतंकवादी भी मारे गए और घायल हुए।"
ये भी देखें:अफगानिस्तान : पुलिस का तालिबानी ठिकानों पर हमला, 11 आतंकी मारे गए
समाचार चैनल 'टोलो न्यूज' ने एक सूत्र के हवाले से कहा है कि सैन्य अड्डे पर जब तालिबान का हमला हुआ तो वहां 82 सैनिक मौजूद थे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, तालिबान आतंकवादियों और अफगानी सैनिकों के बीच बुधवार की सुबह तक मुठभेड़ जारी रही। काबुल से करीब 450 किलोमीटर दक्षिण में स्थित सैन्य अड्डे से हमलावर हथियार और गोला-बारूद भी उठा ले गए।