×

Afghanistan Bomb Blast: शिया मस्जिद में बम धमाके से हिला अफगानिस्तान, इससे पहले भी हो चुके ऐसे बड़े हमले

Afghanistan Bomb Blast: ऐसा पहला मामला नहीं है जब ऐसा बड़ा धमाका अफगानिस्तान में हुआ हो और कई लोगों की जान गई हो। इससे पहले भी कई बड़े हमले हो चुके हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 8 Oct 2021 9:02 PM IST
afghanistan mosque bombing
X

कुंदुज में शिया मस्जिद (फोटो : सोशल मीडिया ) 

Afghanistan Bomb Blast: अफगानिस्तान के कुंदुज (kunduj) शहर में शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान बड़ा बम धमाका हुआ है। एक बार फिर से यहां दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जुमे की नमाज के कारण काफी ज्यादा भीड़ थी। जिसके चलते कई लोगों की मौत की खबर आ रही है। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

खबरों की माने तो अब तक कुल 72 लोगों की मौत की खबर मिली हैं। इस बड़ी घटना पर तालिबान के प्रवक्ता और सूचना-संस्कृति मंत्री जबीउल्ला मुजाहिद ने बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि आज दोपहर शिया नागरिकों को निशाना बनाने हुए बम ब्लास्ट किया गया जिसमें कई लोगों की जान गई। उन्होंने बताया कि इस ब्लास्ट पर किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।

आपको बता दें, ये ऐसा पहला मामला नहीं है जब ऐसा बड़ा धमाका अफगानिस्तान में हुआ हो और कई लोगों की जान गई हो। इससे पहले भी कई बड़े हमले हो चुके हैं। आइए डालते हैं इसपर एक नज़र।

काबुल के मस्जिद के गेट पर भीषण बम धमाका

3 अक्टूबर रविवार को अफगानिस्तान के काबुल में मस्जिद के गेट पर बम धमाका हुआ था। इसमें कई नागरिकों की मौत की खबर सामने आई थी। इसकी ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली थी लेकिन ऐसा माना गया कि इस हमले को आईएसआईएस-के (ISIS-K Attacks) यानी इस्लामिक स्टेट-खुरासान ने करवाया था। इसे तालिबान का कट्टर दुश्मन माना जाता है

जलालाबाद में IED ब्लास्ट

पिछले महीने 18 सितम्बर को अफगानिस्तान के जलालाबाद में भी बड़े बम धमके की खबर मिली थी। खबरों की माने तो एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट हुआ था। इस धमाके में करीब 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर मिली थी। लेकिन किसी के मरने की खबर सामने नहीं आई थी।

काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो आत्मघाती हमले

15 अगस्त का दिन अफगानिस्तान के लिए काला दिन ले कर आया इसी दिन तलिबान ने अफगानिस्तान को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद से यहाँ के आम नागरिकों में देश को छोड़ने की अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद काबुल एयरपोर्ट के बाहर दो आत्मघाती हमले हुए। जिसमें 40 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर सामने आई साथ ही 100 से ज्यादा लोग घायल हुए। यहाँ एक के बाद एक आतंकी हमले हुए। ये खबर सभी देशों के लिए दहशत का माहौल पैदा कर गया क्योंकि यहां कई देशों के नागरिक फंसे हुए थे।

आत्मघाती हमले से हिला था अफगानिस्तान

वही पिछले साल फ़रवरी महीने में आत्मघाती हमले ने अफगानिस्तान की राजधानी को पूरी तरीके से हिला कर रख दिया था। इस धमाके में दो नागरिकों और तीन सैन्य कर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। ये आत्मघाती हमला सुबह करीब सात बजे हुआ था जिसे एक आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था। वही रक्षा मंत्रालय ने 6 सैन्य कर्मचारियों के घायल होने कि पुष्टि की थी। इस धमाके की धटना ने भारत में भी कड़ी निंदा हुई थी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story