Afghanistan Crisis: तालिबान ने फिर बढ़ाई चिंता, आजाद किए 2300 खूंखार आतंकी

Afghanistan Crisis: तालिबान ने सत्ता में आते ही अफगानिस्तान में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 17 Aug 2021 3:30 PM GMT
Afghanistan Crisis: तालिबान ने फिर बढ़ाई चिंता, आजाद किए 2300 खूंखार आतंकी
X

Afghanistan Crisis: तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा किए जाने के बाद देश में तनाव का माहौल है। तालिबान के आतंक से परेशान होकर लोग देश छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं। एयरपोर्ट से जिस तरह के नजारे सामने आए, उसने पूरी दुनिया का दिल दहला कर रख दिया। वहीं दूसरी ओर तालिबान ने सत्ता में आते ही अफगानिस्तान में बंद 2300 खूंखार आतंकियों को रिहा कर दिया है।

तालिबान ने अफगानिस्तान में बंद जिन आतंकियों को रिहा किया है, उनमें तहरीक ए तालिबान, अल कायदा और आईएसआईएस के आतंकी शामिल हैं। बता दें कि ये सभी 2300 दहशतगर्द अफगानिस्तान की अलग अलग जेलों में बंद थे। बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ आतंकियों को बीते हफ्ते ही आजाद कर दिया गया था। जो कि कंधार, बगराम और काबुल की जेल में कैद थे।

बता दें कि तालिबान की ओर से टीटीपी के डिप्टी चीफ फकीर मोहम्मद को भी रिहा कर दिया गया है। मौलवी फकीर मोहम्मद का इस तरह रिहा किया जाना अफगानिस्तान के साथ साथ पाकिस्तान के लिए भी चिंता की बात है।

आतंकी (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

आतंकियों की हुई अफगानिस्तान में एंट्री

यही नहीं आतंकियों को रिहा करने के साथ ही तालिबान अफगानिस्तान में आतंकियों की एंट्री भी करा रहा है। दरअसल, तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और लश्कर-ए-झांगवी के आतंकी दाखिल हो गए हैं। जो कि तालिबान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

वहीं अफगानिस्तान में बिगड़ते हालात के बीच भारत ने अपने नागरिकों की वहां से वापसी करनी शुरू कर दी है। साथ ही आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में अफगानिस्तान के हालात पर प्रधानमंत्री आवास पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में एक बड़ी बैठक हुई।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story