×

अफगानिस्तान: तालिबान हमले में आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विद्रोही अफगान सुरक्षा बलों पर करीब रोज़ ही हमले करते हैं जबकि 17 साल से चल रही अफगानिस्तान की जंग को खत्म करने के लिए शांति प्रयास तेज किए गए हैं।

Roshni Khan
Published on: 7 May 2019 4:12 PM IST
अफगानिस्तान: तालिबान हमले में आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए
X

काबुल: अफगानिस्तान के तखार प्रांत में तालिबान ने सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया जिसमें आठ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई।

ये भी देंखे:क्या आप बहुत अधिक पानी पीना पसंद करेंगे?

प्रांतीय परिषद के प्रमुख वफीउल्ला रहमानी ने बताया कि ख्वाजा बहाउद्दीन जिले में सोमवार की रात हुए हमले में तीन सैनिक और पांच पुलिसकर्मी मारे गए।

तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है। विद्रोही अफगान सुरक्षा बलों पर करीब रोज़ ही हमले करते हैं जबकि 17 साल से चल रही अफगानिस्तान की जंग को खत्म करने के लिए शांति प्रयास तेज किए गए हैं।

इसबीच, एक अलग घटना के बारे में फराह प्रांत की परिषद के सदस्य दादुल्लाह कनेह ने बताया कि गठबंधन बलों ने तालिबान की हेरोइन प्रयोगशालाओं पर रविवार को हवाई हमले किए, जिसमें 15 मजदूरों की मौत हो गई।

ये भी देंखे:चलते चलते रैंप पर गिरा ब्राजीलियन मॉडल मॉडल,माहौल हुआ गमगीन

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता मोहिबुल्ला मोहिब ने बताया कि बकवा जिले में मारे गए सभी लोग तालिबान के सदस्य थे। तालिबान का अफगानिस्तान के नशे के ज्यादातर व्यापार पर कब्जा है और वह अफीम की खेती पर नियंत्रण रखता है।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story