TRENDING TAGS :
Afghanistan Taliban : तालिबान का आतंकी कहर, पूर्व अफगान राष्ट्रपति और विपक्षी नेता को किया नजरबंद
Afghanistan Taliban : अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक से हाहाकार मचा हुआ है। तालिबान के कब्जा करने के बाद से हर तरफ उथल-पुथल मची हुई है।
Afghanistan Taliban : अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक से हाहाकार मचा हुआ है। तालिबान के कब्जा करने के बाद से हर तरफ उथल-पुथल मची हुई है। इसमें बीते कुछ समय पहले तक ये संगठन जिन नेताओं के साथ वार्ता का बहाना बना रहा था, वो अब उन्हें ही नजरबंद कर रहा है। सामने आए सूत्रों से ये जानकारी दी गई है कि तालिबान ने पूर्व अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई और विपक्षी नेता पूर्व मुखिया अब्दुल्ला-अब्दुल्ला से सभी सुरक्षाएं छीन ली हैं और उन्हें ही घर में नजरबंद कर दिया है।
ऐसे में तालिबान और वहां की सरकार के बीच वार्ता के लिए अहम किरदार अदा कर रहे 'राष्ट्रीय सुलह परिषद' के एक उच्च अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आतंकियों ने अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई की हथियारबंद सुरक्षा टीम के सभी हथियार और गाड़ियां छीन लीं।
अफगानिस्तान में समावेशी सरकार
इसके साथ ही तालिबान ने बाद में अब्दुल्ला के घर पर भी छापे मारे। साथ ही उनकी गाड़ियां को भी जब्त कर लिया। फिर बाद में दोनों को उनके गार्डों से अलग कर नजरबंद कर दिया गया। सूत्रों से सामने आई जानकारी में कहा गया है कि दोनों फिलहाल तालिबान की दया पर हैं।
बीते हफ्ते ही इस सिलसिले में तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा था कि उनका संगठन अफगानिस्तान में समावेशी सरकार चाहता है। तब से ही तालिबान ने हामिद करजई से लेकर अब्दुल्ला तक से वार्ता की थी। ये दोनों नेता तालिबान से बातचीत के लिए बीते कई दिनों से काबुल में ही रुके हुए थे।
उसी दौरान दोनों पक्षों की चर्चा के बाद अब्दुल्ला ने ये तक कह दिया कि उन्हें उम्मीद है कि तालिबान सभी को साथ लेकर चलने वाली सरकार का गठन करेगा। लगातार तालिबान के कब्जा होने से हर तरफ उथल-पुथल मची हुई है।
तालिबान पाकिस्तान को अपना दूसरा घर मानता
आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान भले ही आतंक को बढ़ावा देने की बात को नकारता है लेकिन अब उसकी सारी पोल खुल गई है। ये तो पूरी दुनिया ही जानती है कि पाकिस्तान आतंकियों का सबसे सटीक ठिकाना है, जहां पर आतंकी साजिशें रची जाती हैं।
दूसरी तरफ अब तालिबान प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान को अपना दूसरा घर मानता है और अफगानिस्तान की धरती पर ऐसी किसी भी गतिविधि की इजाजत नहीं देगा, जो पाकिस्तान के हितों के खिलाफ हो।
अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक से तबाही मची हुई हैं। ऐसे में तालिबान की तरफ से पाकिस्तान को लेकर कहीं गई ये बात किसी नई साजिश के रचने का संकेत दे रही है। जिससे भारत को भी पहले से काफी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।