×

Afghanistan Withdraws Ambassador: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के रिश्ते बिगड़े! अफगान राजनयिक स्वदेश लौटे, जानें वजह

Afghanistan Withdraws Ambassador: राजदूत की बेटी के कथित अपहरण के बाद अफगानिस्तान ने अपने सभी राजनयिकों और राजदूतों को इस्लामाबाद से वापस बुला लिया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 19 July 2021 9:04 AM IST (Updated on: 19 July 2021 9:52 AM IST)
Najibullah Alikhil
X

राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Afghanistan Withdraws Ambassador: राजदूत की बेटी के कथित अपहरण (Ambassador's Daughter kidnapped) के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) ने अपने सभी राजनयिकों और राजदूतों को इस्लामाबाद (Islamabad) से वापस बुला लिया है। अफगानिस्तान के इस फैसले के बाद उसके और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच राजनयिक संकट का खतरा मंडराने लगा है।

आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को इस्लामाबाद में अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल (Najibullah Alikhil) की बेटी को कुछ अज्ञात लोगों ने किडनैप कर लिया। उसके बाद उसे प्रताड़ित किया गया। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने उसके साथ मारपीट भी की।

अफगानिस्तान के राजदूत की बेटी का नाम सिलसिला अलीखिल (26 वर्ष) बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, उनका अपहरण उस दौरान किया गया जब वे किसी टैक्सी से दूसरी जगह जा रही थी। सबसे पहले अपहरणकर्ताओं उन्हें बंधक बनाकर कई घंटों तक अपने पास रखा और उनके साथ अपहरणकर्ताओं ने मारपीट की। उसके बाद उन्हें एफ-9 पार्क के इलाके में छोड़ दिया गया, जहां से वे प्रशासन को मिली। इस दौरान उनके शरीर पर कई गंभीर चोटे दिखाई दिए।

इस्लामाबाद में हुए इस अपराध को लेकर अफगानिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है और एक बयान जारी करते हुए कहा है कि जब तक पाकिस्तान दोषियों गिरफ्तार नहीं कर लेता और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर लेता, तब अफगानिस्तान अपने राजदूतों और राजनायिकों को पाकिस्तान नहीं भेजेगा। अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर जारी किए गए स्टेटमेंट में कहा गया है, " पाकिस्तान में अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण के बाद, अफगानिस्तान अपने राजदूतों और सीनियर राजनयिकों को पाकिस्तान से वापस लिया है। वे तब तक पाकिस्तान वापस नहीं जाएगा, जब तक अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी और उन पर मुकदमा समेत कड़ी कार्रवाई नहीं किया जाता। कड़ी कार्रवाई के बाद ही अफगानिस्तान के राजदूत और राजनयिक वापसी करेंगे। "

उन्होंने ये भी कहा है कि इस मामले को लेकर अफगान प्रतिनिधिमंडल अपनी एक टीम को पाकिस्तान रवाना करेगी, जो संबंधित मुद्दों की जांच करेगी। इस स्टेटमेंट में यह भी कहा गया है कि, "निष्कर्षों के आधार के बाद ही आगे का कदम उठाया जाएगा"।

पाक ने दी सफाई

बताते चलें कि इस मुद्दे को लेकर पाकिस्तान ने सफाई भी दी है। पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने मीडिया के माध्यम से कहा है, "राजदूत की बेटी का अपहरण नहीं हुआ था। वह अपनी मर्जी से रावलपिंडी गई थीं। हमारे पास सीसीटीवी की फुटेज हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि वे अपनी मर्जी से रावलपिंडी गई थी।"



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story