TRENDING TAGS :
तुर्की-यूक्रेन के बीच हुआ बड़ा समझौता, दोनों देशों के नागरिक कर सकेंगे पासपोर्ट रहित यात्रा
अंकारा: तुर्की और यूक्रेन के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों देशों के नागरिक एक-दूसरे के देश में बिना पासपोर्ट के यात्रा कर सकते हैं। यह समझौता गुरुवार से प्रभावी हो गया।
तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली और यूक्रेन के प्रधानमंत्री वोलोदीमर के बीच इस समझौते पर 14 मार्च को दस्तख्त हुए थे। अब इस समझौते के प्रभावी होने पर दोनों देशों के नागरिक सिर्फ अपना राष्ट्रीय पहचान-पत्र दिखाकर 90 दिनों के लिए एक-दूसरे के देश में रह सकते हैं।
तुर्की में यूक्रेन के राजदूत एंद्री ने कहा कि तुर्की और यूक्रेन दोनों को इस समझौते से लाभ होगा।
सौजन्य: आईएएनएस
Next Story