TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता : ट्रंप

ट्रंप ने कहा, अमेरिकी जनरल ने दोबारा कहा था कि क्या हमें और समय मिल सकता है? मैंने कहा, नहीं। आपको और समय नहीं मिल सकता। आपने बहुत समय दिया। हमने उन्हें खदेड़ दिया है। अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता। यह उचित नहीं है कि सारा बोझ अमेरिका पर लाद दिया जाए।

Rishi
Published on: 27 Dec 2018 10:54 AM IST
अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता : ट्रंप
X

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के अपने निर्णय को सही ठहराते हुए कहा, अमेरिका विश्व की चौकसी नहीं कर सकता। ट्रंप ने इराक दौरे पर यह बात कही।

ये भी देखें : BJP सरकार के 1 साल पूरे होने पर आज हिमाचल जाएंगे पीएम मोदी, CM जयराम देंगे ये भेंट

ट्रंप ने कहा, अमेरिकी जनरल ने दोबारा कहा था कि क्या हमें और समय मिल सकता है? मैंने कहा, नहीं। आपको और समय नहीं मिल सकता। आपने बहुत समय दिया। हमने उन्हें खदेड़ दिया है। अमेरिका दुनिया की चौकसी या निगरानी करना जारी नहीं रख सकता। यह उचित नहीं है कि सारा बोझ अमेरिका पर लाद दिया जाए।

ये भी देखें :कर्नाटक: सियासी संकट जारी, बीजेपी कर सकती है सरकार बनाने का दावा!

उन्होंने कहा इराक में वह अमेरिकी सैनिकों के अद्भुत कार्य, उनकी सेवाओं और बलिदानों के लिए शुक्रिया अदा करने के लिए आए हैं।

ये भी देखें :तीन तलाक-‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक-2018’, आज लोकसभा में हो सकती है चर्चा

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, "मेलानिया और मैं इराक के अल असद सैन्यअड्डे पर हमारे बेहतरीन सैनिकों के बीच पहुंचकर सम्मानित महसूस कर रहे थे। भगवान अमेरिका पर कृपादृष्टि बनाए रखे।"

आपको बता दें, सीरिया में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों से निपटने के लिए अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना के में अमेरिका के करीब 2,000 सैनिक मौजूद हैं।





\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story