अमेरिका में पुलिस की गोली से किशोर की मौत, मार रहे थे कुत्ते को लेकिन...

Rishi
Published on: 23 Jun 2017 11:10 AM GMT
अमेरिका में पुलिस की गोली से किशोर की मौत, मार रहे थे कुत्ते को लेकिन...
X

लॉस एंजेलिस : अमेरिका के लॉस एंजेलिस काउंटी के शेरिफ के अंगरक्षकों द्वारा एक हिंसक कुत्ते पर काबू पाने के लिए चलाई गई गोली बहक कर एक किशोर को जा लगी, जिससे किशोर की मौत हो गई। शेरिफ के अंगरक्षकों को अंधेरा होने के कारण 17 वर्षीय किशोर नजर नहीं आया और कुत्ते पर चलाई गई गोली किशोर के सीने में जा लगी।

कुत्ते ने एक अंगरक्षक के घुटने पर काट लिया था और किशोर ने कुत्ते को काबू में कर लिया था, ताकि वह दोबारा हमला न कर सके। जिस अंगरक्षक को कुत्ते ने काटा था, जमीन से छिटककर कर गोली के कुछ टुकड़े उसे भी लगे।

किशोर के परिवार के एक सदस्य ने किशोर की पहचान अर्माडो ग्रेसिया के रूप में की।

शेरिफ विभाग होमीसाइड ब्यूरो के कैप्टन क्रिस्टोफर बर्गनर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि जब कुत्ते पर गोली चलाई गई तो जमीन से छिटककर कुछ गोलियां किशोर और अंगरक्षक को जा लगीं।

उन्होंने इस घटना को बेहद, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

ग्रेसिया की एक रिश्तेदार एंबर एलकैंटर ने कहा कि अंगरक्षकों ने उन्हें बताया कि जब गोली चली तो किशोर कुत्ते को काबू में करने का प्रयास कर रहा था, ताकि वह दोबारा हमला न कर सके।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story