×

जूनियर ट्रंप की पत्नी ने मांगा तलाक, जानें क्यों टूटी 13 साल की शादी

Charu Khare
Published on: 16 March 2018 11:14 AM IST
जूनियर ट्रंप की पत्नी ने मांगा तलाक, जानें क्यों टूटी 13 साल की शादी
X

न्यूयॉर्क| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी वेनेसा ट्रंप ने तलाक के लिए न्यूयॉर्क की अदालत में अर्जी दी है। दोनों बीते 13 वर्षों से शादी के बंधन में बंधे हैं।

Related imageइस जोड़े के पांच बच्चे हैं। ट्रंप जूनियर के लंबे समय तक घर पर नहीं रहने की वजह से यह जोड़ा घरेलू कलह से जूझ रहा है।

Image result for junior trump and his wifeखबरों के मुताबिक़, दोनों लंबे समय से तलाक पर विचार कर रहे थे और अब यह कदम उठा लिया है तो दोनों को जल्द ही तलाक की प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है।

Image result for junior trump and his wifeवेनेसा ट्रंप गुरुवार को तलाक देने से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज दाखिल करने के लिए मैनहैट्टन सर्वोच्च अदालत पहुंची थीं।

Image result for junior trump and his wifeट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ट्रंप जूनियर ही पिता के कारोबार को देख रहे हैं।

जोड़ी के करीबी सूत्र ने बताया कि, उनके बीच लंबे समय से समस्याएं थीं जिन्हें हल करना मुश्किल हो गया था। जोड़े को चुनाव के बाद एक साथ समय बिताने की उम्मीद थी लेकिन ट्रंप जूनियर ऐसा करने में विफल रहे।

Image result for junior trump and his wifeपूर्व मॉडल रहीं वेनेसा और ट्रंप जूनियर की नवंबर 2005 में शादी हुई थी।



Charu Khare

Charu Khare

Next Story