TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुफिया एजेंसियों को दिया 90 दिनों का समय, कहां से जन्मा वायरस

Corona Virus Test : बाइडन ने एजेंसियों से 90 दिनों के भीतर कोविड-19 के जन्म स्थान का पता लगाकर रिपोर्ट देने को कहा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shraddha
Published on: 27 May 2021 8:43 AM IST
राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुफिया एजेंसियों को 90 दिनों का समय दिया
X

जो बाइडन (फाइल फोटो सौ. से सोशल मीडिया)

Corona Virus Test : कोरोना महामारी (Corona epidemic) ने दुनिया भर में तबाही मचाई है इसको देखते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने बुधवार को अपनी खास खुफिया एजेंसियों को कोविड-19 महामारी का जन्म स्थान तलाशने को कहा है। बाइडन ने एजेंसियों से 90 दिनों के भीतर स्थान का पता लगाकर रिपोर्ट देने को कहा है। जो बाइडन ने बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं को जांचकर्ताओं की मदद करने का निर्देश दिया। इसके साथ चीन से अंतर्राष्ट्रीय जांचो में सहयोग करने की अपील की।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी खुफिया एजेंसियों को 90 दिनों के भीतर कोविड-19 महामारी की उत्पत्ति का पता लगाने का सख्त आदेश दिया है। उन्होंने कहा यह निष्कर्ष निकालना बेहद जरूरी है कि क्या यह महामारी किसी संक्रमित जानवरों के मानवीय संपर्क से उभरा है या एक लैब दुर्घटना ने इस महामारी को जन्म दिया है।

डब्लूएचओ वैज्ञानिक चीन की लैब पर जांच के लिए दोबारा विचार कर सकते हैं जिसके तहत यह पता लगाया जा सकता है कि कोरोना वायरस का जन्म क्या वुहान की लैब से हुआ है। इसके बाद पूरी दुनिया में फैल गया। बताया जा रहा है कि अब तक कोरोना वायरस से 16.85 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 35.01 लाख लोग जान गंवा चुके हैं।

कोरोना वायरस क जन्म को लेकर एक बार फिर अमेरिका ने चीन पर पारदर्शी जांच का दबाव बनाया है। अमेरिका के व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार एंडी स्लेविट ने कहा "दुनिया को कोरोना वायरस की जड़ का पता लगाने की जरुरत है। इसके साथ उन्होंने कहा ' इस मामले में चीन और डब्लूएचओ को निश्चित जवाब तक पहुंचने के लिए और कोशिशें करने की जरुरत है।'



\
Shraddha

Shraddha

Next Story