×

राष्ट्रपति चुनाव के बीच रूस ने दी अमेरिका को बम से उड़ाने की धमकी, संसद के बाहर एक शख्स गिरफ्तार

America Presidential Election: अमेरिका में मतदान स्थलों पर बम की धमकियाँ मिल रही है। जोकि रूस के डोमेन से ईमेल के जरिए दी गई।

Sonali kesarwani
Published on: 6 Nov 2024 9:24 AM IST (Updated on: 6 Nov 2024 10:29 AM IST)
America Presidential Election
X

America Presidential Election (social media) 

America Presidential Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मतदान के बीच अमेरिका में बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल FBI ने बताया कि रूस के डोमेन ईमेल से अमेरिका को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। और सिर्फ इतना ही नहीं FBI ने कहा है कि उन्हें कई राज्यों में मतदान स्थलों पर बम की फर्जी धमकियां मिलीं है। अब तक की जानकारी के मुताबिक़ जॉर्जिया, मिशिगन और विस्कॉन्सिन में मतदान केंद्रों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इन धमकियों के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच तेज कर दी। मंगलवार को कैपिटल पुलिस ने कैपिटल बिल्डिंग (अमेरिका का संसद भवन) के विजिटर सेंटर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से फ्लेयर गन और टॉर्च मिला।

डोनाल्ड ट्रम्प का लोगों से अपील

अमेरिका में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान किया जा रहा है। इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मतदान के दिन मंगलवार को कहा कि अमेरिका के इतिहास में यह सबसे महत्वूर्ण दिन है। आपको बता दें कि ट्रंप ने अपने समर्थकों को ईमेल भेजकर यह टिप्पणी की है। लाखों अमेरिकी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने और अपना अगला राष्ट्रपति चुनने के लिए देशभर में मतदान केंद्रों के सामने कतारों में खड़े हुए नजर आए। ट्रंप ने कहा, ‘‘अब आधिकारिक तौर पर यह चुनाव का दिन है। यह अमेरिकी इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन होगा.’’

नतीजों में ट्रंप, कमला हैरिस से आगे

आज यानी बुधवार के दिन सुबह से जारी आंकड़ों में डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस से आगे चल रहे हैं। कमला हैरिस भी लगातार अपनी पकड़ बनाये हुए हैं। आपको बता दें कि रविवार को पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच में मतदान किया। हैरिस ने ‘मेल-इन-बैलेट’ के जरिए मतदान किया, जबकि राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले हफ़्ते डेलावेयर में मतदान किया था।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story