×

अमेरिका ने रखा आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध का प्रस्ताव, सुरक्षा परिषद में होगा फैसला

परिषद के 5 स्थाई सदस्यों में तीन के साथ आ जाने से इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि अजहर पर वैश्विक प्रतिबंध लग जाए। अजहर के संगठन जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र पहले ही प्रतिबंधित कर चुका है।

zafar
Published on: 7 Feb 2017 9:13 PM IST
अमेरिका ने रखा आतंकी मसूद अजहर पर प्रतिबंध का प्रस्ताव, सुरक्षा परिषद में होगा फैसला
X

न्यूयॉर्क: अमेरिका की ट्रम्प सरकार ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध समिति में मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने और उसे प्रतिबंधित करने का प्रस्ताव रखा है। मसूद अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख है। इस अमरीकी प्रस्ताव को ब्रिटेन और फ्रांस का समर्थन हासिल है। लेकिन चीन ने इस प्रस्ताव का विरोध किया है।

प्रस्ताव को समर्थन

-सुरक्षा परिषद के स्थाई सदस्यों में प्रस्ताव लाने वाले अमरीका के अलावा उसका समर्थन करने वाले ब्रिटेन और फ्रांस भी शामिल हैं।

-परिषद के 5 स्थाई सदस्यों में तीन के साथ आ जाने से इस बात की प्रबल संभावना जताई जा रही है कि अजहर पर वैश्विक प्रतिबंध लग जाए।

-अजहर के संगठन जैश ए मोहम्मद को संयुक्त राष्ट्र पहले ही प्रतिबंधित कर चुका है।

-हालांकि, सूत्रों के अनुसार अमरीका के इस प्रस्ताव का चीन ने एक बार फिर विरोध किया है।

-भारत पहले ही मसूद अजहर पर प्रतिबंध की मांग करता रहा है। मसूद को पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।

-लेकिन भारत के प्रयासों को चीन के विरोध के चलते अब तक सफलता नहीं मिली थी।

-चीन के विरोध के कारण परिषद में अजहर पर प्रतिबंध के प्रस्ताव पर पहले तकनीकी और फिर स्थाई रोक लग गई थी।

-अगर परिषद ट्रम्प सरकार के इस प्रस्ताव को पास कर देता है, तो यह भारत की बड़ी कूटनीतिक जीत होगी।

-अजहर पर प्रतिबंध से उसकी बहुत सी गतिविधियों पर अंकुश लग सकेगा।



zafar

zafar

Next Story