TRENDING TAGS :
अमेरिका में मचा बवाल, ट्रंप की इन नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे लाखों लोग
America Protest: अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ लाखों लोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। आइये इसके पीछे की वजह जानते हैं।
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन (फोटो- सोशल मीडिया)
America Protest: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। उनके खिलाफ लाखों की संख्या में लोग सड़क पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ट्रंप ने जो नीतियां लागू की है, लोग उससे नाराज हैं। इसी वजह से अलग-अलग शहरों में उनके खिलाफ रैलिया निकालकर विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि ट्रंप अपनी नीतियां वापस लें।
क्या हैं ट्रंप की नई नीतियां?
राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कई नीतियां लागू की, जो लोगों को पसंद नहीं आई। अब वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, फ्लोरिडा और लॉस एंजिल्स सहित अन्य शहरों में उन्हीं नीतियों के खिलाफ लोग विरोध कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी टैरिफ बढ़ोतरी, कर्मचारियों की छंटनी, अर्थव्यवस्था की स्थिति, मानवाधिकार, 2 जेंडर सिस्टम समेत अन्य मुद्दों पर प्रशासन की कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों ने की ये मांग
प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप प्रशासन में अरबपतियों के कब्जे और भ्रष्टाचार को खत्म करना, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा जैसे प्रोग्राम में संघीय बजट की कटौती को रोकना और आप्रवासियों, LGBTQ समुदायों और अन्य समूहों पर हमलों को रोकने की मांग की है।
अमेरिकी लोगों का कहना है कि ट्रंप अपने निजी हितों के लिए देश को बर्बादी की तरफ धकेल रहे हैं, लेकिन हम ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
लंदन में हुए विरोध-प्रदर्शन में मीडिया से बात करते हुए लिज चैंबरलिन ने कहा कि अमेरिका में जो हो रहा है, वह हर किसी की समस्या है। यह आर्थिक पागलपन है और ट्रंप हमें वैश्विक मंदी की तरफ धकेलने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं बर्लिन में एक 70 साल के सेवानिवृत्त सुसैन फेस्ट ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "ट्रंप ने अपनी नई नीतियां लागू करते हुए एक संवैधानिक संकट पैदा कर दिया है। ट्रंप के खिलाफ 1,000 से ज्यादा शहरों में ''हैंड्स ऑफ' नाम से विरोध प्रदर्शन हुए हैं।