×

पाकिस्तान तो गया: वजह बने माइक पॉम्पियो-तालिबानी नेता, ये है पूरा मामला

तस्वीर में अमेरिकी विदेश मंत्री मााइक पॉम्पियो हैं और एक तालिबानी नेता अपने पारंपरिक लिबास में। पाकिस्तान में इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और टिप्पणी की जा रही है कि अमेरिका तालिबान से शांति की भीख मांग रहा है।

Newstrack
Published on: 15 Sep 2020 9:12 AM GMT
पाकिस्तान तो गया: वजह बने माइक पॉम्पियो-तालिबानी नेता, ये है पूरा मामला
X
पाकिस्तान तो गया: वजह बने माइक पॉम्पियो-तालिबानी नेता, ये है पूरा मामला

नई दिल्ली: अमेरिका में 9 /11 हमले के बाद अमेरिकी सरकार ने एक सूत्रीय कार्यक्रम के तहत तालिबान के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया था। अमेरिका उस समय तालिबान को हर हाल में खत्म कर देना चाहता था। खबर आ रही है कि अमेरिका उसी तालिबान के सामने बैठकर बात कर रहा है और चाहता है कि इस अंतहीन लड़ाई का अंत किसी समझौते से हो जाए।

अफगानिस्तान और तालिबान के बीच वार्ता

बता दें कि कतर की राजधानी दोहा में अफगानिस्तान और तालिबान के बीच वार्ता चल रही है। इसी वार्ता की एक तस्वीर पाकिस्तान में खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में अमेरिकी विदेश मंत्री मााइक पॉम्पियो हैं और एक तालिबानी नेता अपने पारंपरिक लिबास में। पाकिस्तान में इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और टिप्पणी की जा रही है कि अमेरिका तालिबान से शांति की भीख मांग रहा है।

Mike Pompeo and Taliban leader-2

अमेरिका आज तालिबान के सामने झुकने को मजबूर

पॉम्पियो और तालिबानी नेता की तस्वीर को लेकर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के नेता ख्वाजा आसिफ का ट्वीट सबसे ज्यादा चर्चा में है। दरअसल, ख्वाजा आसिफ ने अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और तालिबान नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर की एक तस्वीर ट्वीट की थी और साथ ही उन्होंने लिखा था, 'ताकत आपकी और अल्लाह हमारा। अल्लाहू अकबर।

ये भी देखें: जूते की अनूठी कहानीः आपको पता है, पहली जूती महारानी विक्टोरिया के लिए बनी थी

अमेरिका आज तालिबान के सामने झुकने को मजबूर

पिछली पीएमएल-एन सरकार के दौरान, ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री भी रहे हैं। कई पाकिस्तानियों ने इसका समर्थन किया और कहा कि अमेरिका आज तालिबान के सामने झुकने को मजबूर हो गया है।

पॉम्पियो के साथ तालिबान के राजनीतिक प्रतिनिधि मुल्ला बिरादर

पाकिस्तान के एक ट्विटर यूजर इमरान शहज़ाद ने लिखा है, ''पॉम्पियो अब शांति की भीख मांग रहे हैं ताकि अमेरिकी सेना अफगानिस्तान से अपनी इज्जत बचाकर निकल सके।'' पॉम्पियो के साथ इस तस्वीर में तालिबान के राजनीतिक प्रतिनिधि मुल्ला बिरादर हैं।

ये भी देखें: लॉकडाउन की सच्चाई: इस दिन से 46 दिन का लॉकडाउन, सरकार ने किया खुलासा

अफगानिस्तान की दुनिया में क्या चल रहा है

मोहम्मद शफीक खान ने ट्वीट किया है, ''विदेश मंत्री पॉम्पियो आपको जानना चाहिए कि पाकिस्तान के पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व विदेश मंत्री आसिफ ख्वाजा ने क्या कहा है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी सीआईए और विदेश मंत्रालय को पता होना चाहिए कि अमेरिका और अफगानिस्तान की दुनिया में क्या चल रहा है। दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी को पाकिस्तान ने हरा दिया है? इस तस्वीर को खुद ही देखिए।

9-11 attack in america

तालिबान पाकिस्तानी आतंकवादियों को भी पनाह दी

सोशल मीडिया पर ख्वाजा की आलोचना करते हुए डॉ. मुहम्मद ताकी लिखते हैं, "मैं याद दिला दूं कि ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि तालिबान ने न केवल अफगानों को प्रताड़ित किया बल्कि पाकिस्तानी आतंकवादियों को भी पनाह दी, इन आतंकवादियों ने नवाज शरीफ को निशाना बनाया और कई पाकिस्तानियों को मार डाला।

ये भी देखें: मौत का तांडव: अब इस एक्टर के निधन से मचा कोहराम, शोक में इंडस्ट्री

पाकिस्तान के असली चेहरे को बेनकाब करने का असली समय आ गया है

अफगानिस्तान के नजीब नांग्याल ने लिखा है कि "पूर्व पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने इस तस्वीर को अमेरिकी हार बताया। क्या यह पाकिस्तान और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच संबंधों का अंत है? क्या अब पाकिस्तान पर भरोसा करना बाकी रह गया है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के असली चेहरे को बेनकाब करने और आतंकवाद को प्रायोजित करने वालों को कड़ी सजा देने का समय आ गया है। द्वंद्व को अब बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए।

Newstrack

Newstrack

Next Story