×

एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का विकल्प मुहैया कराने के लिए भारत के साथ काम कर रहे : पेंटागन

अमेरिका ने रूस से इस सौदे को लेकर भारत को आगाह किया था। इसके बावजूद भारत पीछे नहीं हटा। रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को देखते हुए इस सौदे के लिए भुगतान संबंधी व्यवस्था के बारे में चिंताएं जाहिर की जा रही हैं।

Roshni Khan
Published on: 28 March 2019 10:04 AM GMT
एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का विकल्प मुहैया कराने के लिए भारत के साथ काम कर रहे : पेंटागन
X

वाशिंगटन: पेंटागन का कहना है कि अमेरिका एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली का विकल्प मुहैया कराने के लिए भारत के साथ काम कर रहा है।भारत ने रूस से 40,000 करोड़ रूपये की लागत से एस-400 मिसाइल प्रणाली खरीदने के लिए पिछले साल अक्तूबर में एक करार पर हस्ताक्षर किए थे।

ये भी देखें:लोकसभा चुनाव : क्या हरियाणा में बीजेपी दोहरा पाएगी पिछला रिकार्ड प्रदर्शन

अमेरिका ने रूस से इस सौदे को लेकर भारत को आगाह किया था। इसके बावजूद भारत पीछे नहीं हटा। रूस के खिलाफ अमेरिकी प्रतिबंधों को देखते हुए इस सौदे के लिए भुगतान संबंधी व्यवस्था के बारे में चिंताएं जाहिर की जा रही हैं।

कांग्रेस में हुई एक चर्चा के दौरान हिंद प्रशांत सुरक्षा मामलों के सहायक विदेश मंत्री रैंडाल श्राइवर ने कहा ‘‘हम उन्हें (भारत को) एक विकल्प मुहैया कराना चाह रहे हैं। (एस-400 का) विकल्प मुहैया कराने के लिए हम प्रयासरत हैं।’’

ये भी देखें:पाकिस्तान से गरीबी दूर करने के लिए प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुरू की योजना

रूस से यह प्रणाली हासिल करने की स्थिति में भारत पर प्रतिबंध की संभावना के बारे में पूछे जाने पर श्राइवर ने कहा कि अगर नयी दिल्ली रूस से एस-400 प्रणाली खरीदना पसंद करती है तो ‘‘यह एक दुखद फैसला होगा।’’

(भाषा)

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story