×

फैंस को ऑटोग्राफ दे रही सिंगर की गोली मारकर हत्या,भाई ने बचाई कई जानें

By
Published on: 11 Jun 2016 8:31 PM IST
फैंस को ऑटोग्राफ दे रही सिंगर की गोली मारकर हत्या,भाई ने बचाई कई जानें
X

ओरलांडो : अमेरिकी सिंगर क्रिस्टीना ग्रिमी (22) की कॉन्सर्ट वेन्यू पर गोली मार कर हत्या कर दी गई। क्रिस्टीना ग्रिमी को उस वक्त गोली मारी गई, जब वह कॉन्सर्ट वेन्यू पर फैंस को ऑटोग्राफ दे रही। फ्लोरिडा पुलिस ने अमेरिकी सिंगर की मौत के खबर की पुष्टि की है।

हमलावर ने उस समय फायरिंग की क्रिस्टीना कॉन्सर्ट के बाद फैंस को ऑटोग्राफ दे रही थीं। ग्रिमी पर हमला होते ही क्रिस्टीना का भाई हमलावर पर झपट पड़ा। इससे कई लोगों की जान बच गई। दोनों में हाथापाई के बीच संदिग्ध ने खुद को गोली मार ली। इससे उसकी भी मौत हो गई।

क्या था मामला ?

-घटना शुक्रवार रात की है जब क्रिस्टीना ने अपने बैंड 'बिफोर यू एक्जिट' के साथ ओरलांडो के द प्लाजा लाइव पर परफॉर्मेंस दी।

-रात करीब 10 बजे कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद क्रिस्टीना अपने फैंस को ऑटोग्राफ देने लगीं।

-इसी दौरान एक शख्स ने उनको गोली मार दी।

-गोली मारने वाली की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

-क्रिस्टीना को गोली मारने के बाद संदिग्ध ने भी खुद को गोली मार ली।

singer

भाई ने बचाई कई लोगों की जान

-क्रिस्टीना को गोली लगते ही उनके भाई ने हमलावर को दबोच लिया।

-क्रिस्टीना के भाई ने हमलावर को रोकने की कोशिश की

-इसके बाद भी उसने एक के बाद एक 5 गोलियां क्रिस्टीना को मार दी।

-क्रिस्टीना के भाई के साथ जारी हाथापाई के बीच हमलावर ने खुद को गोली मार ली।

-पुलिस का मानना है कि अगर क्रिस्टीना के भाई ने हमलावर को काबू में नहीं किया होता तो वो कई और लोगों पर गोली चला सकता था।

america singer

कौन हैं क्रिस्टीना ?

-क्रिस्टीना उस समय सुर्खियों में आई जब 2014 में "द वॉयस" सिंगिंग शो में तीसरी पोजिशन मिली थी।

-यू-ट्यूब पर भी उनके कई वीडियो बहुत हिट रहे हैं।

-क्रिस्टीना ने अपना पहला एलबम 'फाइंड मी' साल 2011 में रिकॉर्ड कराया था।

-उनका दूसरा एलबम इस साल फरवरी में आया था।



Next Story