×

पेरिस से मुंबई जा रहा विमान ईरान में आपात स्थिति में उतरा

विमानन कंपनी ‘जून’ का एयरबस ए340 विमान ईरान के इस्फ़हान शहर में उतरा।

Roshni Khan
Published on: 9 May 2019 9:51 AM IST
पेरिस से मुंबई जा रहा विमान ईरान में आपात स्थिति में उतरा
X

तेहरान: पेरिस से मुंबई जा रहा एयर फ्रांस की सहयोगी इकाई के विमान को आपात स्थिति में ईरान में उतरना पड़ा।

विमान ने बुधवार कई घंटे तक ईरान में ठहरने के बाद दुबई के लिए उड़ान भरी।

ये भी देंखे:वाराणसी: कर्ज में डूबे पिता ने 3 बेटियों समेत जहर खाकर दी जान

विमानन कंपनी ‘जून’ का एयरबस ए340 विमान ईरान के इस्फ़हान शहर में उतरा।

जून ने एक बयान में कहा कि उड़ान संख्या एएफ218 को वेंटिलेशन सर्किट में गड़बड़ी के कारण एहतियातन उतारा गया।

ईरान की आईआरएनए संवाद समिति ने बताया कि स्थानीय प्राधिकारियों ने यात्रियों को सेवाएं मुहैया कराईं। उसने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

एयर फ्रांस ने बताया कि स्थानीय मरम्मत दल ने विमान की जांच की और इसके बाद वह दुबई में अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए रवाना हो गया।

ये भी देंखे:पाकिस्तानी लड़कियों की तस्करी के मामले में 20 से अधिक चीनी नागरिक गिरफ्तार

एयर फ्रांस ने बताया कि वह यात्रियों को अन्य विमानन कंपनियों के विमान से जल्द से जल्द मुंबई पहुंचाएगी।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story