×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

वित्त मंत्री अरूण जेटली पहुंचे जापान, करेंगे PM शिंजो आबे से मुलाकात

By
Published on: 29 May 2016 1:24 PM IST
वित्त मंत्री अरूण जेटली पहुंचे जापान, करेंगे PM शिंजो आबे से मुलाकात
X

टोक्योः वित्त मंत्री अरुण जेटली छह दिन की यात्रा पर जापान पहुंच गए हैं। अपनी इस यात्रा के दौरान वह जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ-साथ कई प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे।

निवेश पर करेंगे चर्चा

-इस यात्रा के दौरान वह सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन से मुलाकात करेंगे।

-भारत द्वारा जापान की इस दूरसंचार कंपनी में किए जा रहे निवेश पर चर्चा भी करेंगे।

ये भी पढ़ें...पीएम मोदी के नमामि गंगे को झटका, जापानी कंसल्टेंट कंपनी ने खींचे हाथ

-सॉफ्टबैंक पहले ही भारत में कई तकनीकी निवेश कर चुका है।

-उसने अगले दशक में इस निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने की घोषणा की है।

एशिया का भविष्य सम्मेलन में शिरकत करेंगे

-जेटली सुजूकी मोटर के अध्यक्ष ओसामू सुजूकी से भी मुलाकात करेंगे।

-सुजूकी मोटर भारत में ऑटोमोबाइल क्षेत्र का सबसे बड़ा जापानी निवेशक है।

-वित्त मंत्री और आबे की मुलाकात सोमवार को होनी है।

ये भी पढ़ें...ओबामा ने हिरोशिमा पहुंचकर रचा इतिहास, कहा- 71 साल पहले आसमान से आई मौत

-31 मई को वह एशिया का भविष्य सम्मेलन में शिरकत करेंगे।

-उसी दिन वह नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्टक्चर फंड पर एक गोलमेज संबोधन देंगे।



\

Next Story