×

Asteroid Near Earth: पांच दिन बाद धरती के बहुत करीब से गुजरेगा ये एस्टेरॉयड, जानिए इसके बारे में बहुत कुछ

Asteroid Near Earth: NASA ने इसे संभावित खतरनाक बताया है। इस एस्टेरॉयड की खोज साल 1999 में की गयी थी।

Network
Newstrack NetworkPublished By Monika
Published on: 17 Feb 2022 7:46 AM GMT
Asteroid Near Earth
X

पांच दिन बाद धरती के बहुत करीब से गुजरेगा ये एस्टेरॉयड (photo : social media )

Asteroid Near Earth: आज से पांच दिन बाद 22 फ़रवरी 2022 को दोपहर के करीब 1:24 बजे धरती (earth) के 53.66 लाख किलोमीटर की दूसरी से एक बड़ा एस्टेरॉयड तेज़ी से गुजरने वाला है (Asteroid Near Earth) । NASA ने इसे संभावित खतरनाक बताया है। अभी इसके आकार की गणना सटीक नहीं है लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका साइज़ 623 फीट से लेकर 1410 फीट तक लम्बा हो सकता है।

ख़बरों की माने तो इस एस्टेरॉयड का नाम (Asteroid name) Asteroid (455176) 1999 VF22 है, जो 22 फ़रवरी दोपहर 1:24 बजे धरती के बेहद करीब 25.10 किलोमीटर प्रति सेकेंड की दर से होकर गुजरेगा (Asteroid Near Earth)। इसकी दूरी धरती और चांद से 14 गुना ज्यादा है।

एस्टेरॉयड की खोज1999 में हुई

आपको बता दें, इस एस्टेरॉयड की खोज साल 1999 में 31 अक्टूबर में की गयी थी। जिसे इसे कैटालिना स्काई सर्वे (Catalina Sky Survey) ने खोजा था।

एस्टेरॉयड के गिरने पर होगी भयंकर तबाही

ये तस्वीर में जितना छोटा दिख रहा है असल में Asteroid (455176) 1999 VF22 आकार में काफी बड़ा है। अगर ये किसी वजह से धरती पर जा गिरा तो भयंकर तबाही हो सकती है। ये ऐसा होगा जैसे समुद्र में बड़ी सुनामी या जमीन पर एटम बम गिरना।

Asteroid (455176) 1999 VF22 आसमान में किसी तारे की तरह ही दिखाई देगा, बस पोजिशन लगातार बदलती रहेगी। ऐसे एस्टेरॉयड की धरती से टकराने की संभावना 6 लाख साल में एक बार ही होती है।

2013 में धरती पर गिरा था एक एस्टेरॉयड

साल 2013 में धरती पर जो एस्टेरॉयड गिरा था (Asteroid fell on earth) उस समय रूस में काफी तबाही मच गयी थी। वो एस्टेरॉयड साइज़ में 17 मीटर का था जो वायुमंडल में फट गया था ।

इससे पहले भी रूस में साल 1908 में एस्टेरॉयड ने तबाही मचाई थी। ये एक पोद्कामेनया तुंगसुका नदी में जा गिरा था, जहा पर एक बड़ा गड्ढा बन गया था। इस तबाही में तीन लोगों के मरने की खबर मिली थी।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story