×

रोहिंग्या पर अपराध की सेना की स्वीकारोक्ति 'सकारात्मक' : सू की

Rishi
Published on: 13 Jan 2018 10:30 PM IST
रोहिंग्या पर अपराध की सेना की स्वीकारोक्ति सकारात्मक : सू की
X

बैंकाक : म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की ने शनिवार को यहां कहा कि देश की सेना द्वारा यह स्वीकार करना कि रोहिंग्या के खिलाफ आपराधिक घटनाओं में वह शामिल थी, एक सकारात्मक कदम है। देश की सेना ने पहली बार बुधवार को माना था कि वह रोहिंग्या के एक समूह की गैर-न्यायिक हत्या में शामिल थी, जिनके शव पश्चिमी म्यांमार के रखाइन प्रांत में मिले हैं।

ये भी देखें : रोहिंग्या विवाद : बच्चों की किताब से आंग सान सू की का नाम हटाने की मांग

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सू की ने जापानी विदेश मंत्री तारो कानो से मुलाकात के बाद कहा ,"यह स्वीकारोक्ति इस बात का सबूत है कि देश न्याय में हुई किसी भी चूक के लिए खुद जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार है।"

इस नरसंहार की जांच के लिए गठित आयोग की ओर से जारी रपट के अनुसार, "बौद्ध समुदाय की अगुवाई में सैनिकों और स्थानीय नागरिकों ने रोहिंग्या समुदाय के 10 लोगों को विद्रोही 'अरकाइन रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी' का सदस्य समझकर मार डाला था।"

आयोग ने कहा है कि घटना के लिए जिम्मेदार सैनिकों और नागरिकों के खिलाफ मामला चलाया जाएगा।

यह घटना दो सितंबर, 2017 को रखाइन प्रांत के उत्तर में 'इन दिन' गांव में हुई थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story