×

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में बम धमाका, छह घायल

पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में गुरुवार को हुए एक विस्फोट में सुरक्षाकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए। यह धमाका क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर अस्करी पार्क के सामने हुआ। इसकी पुष्टि ब्लूचिस्तान के गृहमंत्री मीर जिया लांगावे ने की है

Priya Panwar
Newstrack Priya Panwar
Published on: 2 July 2021 9:47 AM IST (Updated on: 2 July 2021 9:57 AM IST)
पाकिस्तान : बलूचिस्तान में  बम धमाका, छह  घायल
X

नई दिल्ली. पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में गुरुवार को हुए एक विस्फोट में सुरक्षाकर्मियों समेत छह घायल हो गए। घायलों को सीविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है। यह धमाका क्वेटा के एयरपोर्ट रोड पर अस्करी पार्क के सामने हुआ। इसकी पुष्टि ब्लूचिस्तान के गृहमंत्री मीर जिया लांगावे ने की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर जिया लांगोवे ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के छह वाहनों का एक काफिला इस मार्ग से गुजर रहा था, उसी दौरान सड़क के किनारे एक बाइक में धमाका हुआ। जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। जिनमें (सीटीडी) आतंकवाद निरोधी विभाग का एक सैनिक भी शामिल है। गृहमंत्री के अनुसार घटना के दौरान तीन किलोग्राम ग्राम से ज्यादा विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किया गया।

गोरतलब है कि हाल के दिनों में आतंकवादियों और अलगाववादियों ने सुरक्षाबलों और सार्वजनिक स्थानों पर कई हमले किए हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते, सिबी जिले के सांगान इलाके में आतंकवादियों ने फ्रंटियर कॉर्प्स के पांच जवानों को मार गिराया था..












Priya Panwar

Priya Panwar

Next Story