TRENDING TAGS :
Balochistan Train Hijack: बड़ी अनहोनी की आशंका, क्वेटा भेजे गये 200 से ज्यादा ताबूत, पाक सेना अभी तक नाकाम
Balochistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक ट्रेन हाइजैकिंग में बड़ी संख्या में हताहत होने का खतरा। BLA ने ट्रेन को हाईजैक किया, बंधकों में सुसाइड बॉम्बर्स शामिल, पाक सेना ऑपरेशन में जुटी, 100 से ज्यादा यात्री अभी भी कब्जे में।
Balochistan Train Hijack (Photo: AI Generated)
Balochistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बड़ी ट्रेन हाइजैकिंग में बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। पाकिस्तान सरकार ने इस घटना के बाद बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 200 से ज्यादा ताबूत भेजे हैं, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है। पाकिस्तान रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन ताबूतों को बोलन भेजने के लिए क्वेटा लाया गया है, और इनका उपयोग किसी भी अनहोनी स्थिति में किया जा सकता है। यह घटना अब तक 28 घंटे से ज्यादा समय से जारी है, और पाकिस्तान की सेना अब तक सभी बंधकों को छुड़ाने में सफल नहीं हो पाई है। हालांकि, पाकिस्तानी सरकार का कहना है कि ये ताबूत प्रोटोकॉल के तहत भेजे गए हैं, ताकि किसी आपात स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सके।
100 से ज्यादा यात्री अभी भी कब्जे में
पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, अब तक 155 यात्रियों को बचा लिया गया है और बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के 27 लोग इस ऑपरेशन में मारे गए हैं। हालांकि, अब भी जाफर एक्सप्रेस में सवार 100 से ज्यादा यात्री BLA के बंदूकधारियों के कब्जे में हैं। BLA ने अपने हालिया अपडेट में 30 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया था, हालांकि इसके बाद से कोई नई जानकारी जारी नहीं की गई है।
बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर्स की मौजूदगी
पाकिस्तानी सेना बंधकों को बचाने के लिए हर मुमकिन प्रयास कर रही है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन में कई समस्याएं आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BLA ने बंधकों के बीच सुसाइड बॉम्बर्स बिठा रखे हैं, जो सुसाइड जैकेट पहने हुए हैं। इस स्थिति ने सुरक्षाबलों के लिए बंधकों को छुड़ाना बेहद कठिन बना दिया है।
धमाके के बाद ट्रेन हाइजैक की घटना
BLA ने ट्रेन हाइजैक होने का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन सामान्य गति से चल रही थी, तभी अचानक एक जोरदार धमाका होता है और ट्रेन रुक जाती है। ट्रेन के रुकने के बाद BLA के लड़ाके पहाड़ियों में दिखाई दे रहे हैं। यह घटना 11 मार्च को सुबह 9 बजे की है, जब जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना हुई थी। ट्रेन को दोपहर 1:30 बजे सिब्बी स्टेशन पर पहुंचना था, लेकिन बोलान के माशफाक टनल के पास ट्रेन पर हमला कर दिया गया।
टनल नंबर-8 को उड़ाकर ट्रेन को बेपटरी किया
धमाके के कारण माशफाक टनल नंबर-8 को उड़ा दिया गया, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गई और हाईजैक हो गई। यह ट्रेन पहाड़ी इलाके से गुजर रही थी, जहां 17 सुरंगें थीं, जिससे ट्रेन की गति धीमी करनी पड़ी थी। BLA ने इस स्थिति का फायदा उठाया और टनल नंबर-8 को उड़ाकर ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया।
सुसंगठित योजना के तहत हमला
BLA ने इस हमले को पूरी योजना के साथ अंजाम दिया। उनके सबसे घातक लड़ाके मजीद ब्रिगेड और फतेह ने इस हमले के लिए तैयारी की थी। सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन के कारण BLA के लड़ाके अब दो अलग-अलग समूहों में बंट गए हैं और ट्रेन को चारों ओर से घेर रखा है।