×

बम मिला सालों पुराना: तेजी से जांच शुरू, 1971 के हवाई हमले की है निशानी

ढाका स्‍थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण स्‍थल के पास से करीब 250 kg वजन वाले युद्धकालीन बम को बरामद किया गया।

Newstrack
Published on: 10 Dec 2020 10:44 AM GMT
बम मिला सालों पुराना: तेजी से जांच शुरू, 1971 के हवाई हमले की है निशानी
X
बम मिला सालों पुराना: तेजी से जांच शुरू, 1971 के हवाई हमले की है निशानी (PC: social media)

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश की राजधानी ढाका से बड़ी खबर आ रही है जहां के एयरपोर्ट पर बुधवार यानि आज एक 250 किलोग्राम वजन का बम मिला। जिसे देखने के बाद सनसनी मच गयी, इस बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि ये बम दूसरे विश्व युद्ध या लिबरेशन वॉर के टाइम का है। ये बम बुधवार को ढाका में हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीसरे टर्मिनल पर खुदाई के समय मिला। ये जानकारी देश के इंटर सर्विस पब्‍लिक रिलेशंस (ISPR) की तरफ से आई है। बयान में ISPR, मीडिया और बांग्‍लादेश सशस्‍त्र सेना की एजेंसी ने बताया कि, ''वर्करों ने पहली बार बुधवार सुबह तीन मीटर गइराई में दबे सिलिंडर जैसे बम को नोटिस किया।''

ये भी पढ़ें:21 वीं सदी का भारत: गौतम अदाणी ने कहा, दांव लगाने का सबसे बड़ा अवसर

ढाका स्‍थित हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण स्‍थल के पास से करीब 250 kg वजन वाले युद्धकालीन बम को बरामद किया गया। एक न्‍यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी मिलने के बाद वहां बांग्‍लादेश एयरफोर्स के बंगाबंधु बेस के बम निरोधक दस्‍ता को भेजा गया और विस्‍फोट को निष्‍क्रिय किया गया। ISPR ने बताया कि, ''विशेषज्ञों ने इसे हवा से गिराए गए बम के तौर पर पहचान की। जिसके मुताबिक साल 1971 में इस बम को गिराया गया था।''

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story