TRENDING TAGS :
Bangladeshi Infiltration: अमित शाह की बड़ी चेतावनी, बांग्लादेश को क्यों लगी मिर्ची
Bangladeshi Infiltration: अंतरिम सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से ढाका में तैनात भारतीय उच्चायुक्त को इस संबंध में विरोध पत्र भी सौंपा गया है।
Bangladeshi Infiltration: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई वाली नई अंतरिम सरकार ने भारत में रहने वाले अपने नागरिकों के संबंध में की जा रही बयानबाजी पर कड़ी आपत्ति जताई है। गृह मंत्री अमित शाह की ओर से झारखंड में रहने वाले बांग्लादेशी घुसपैठियों को निकाल बाहर करने के बयान पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार भड़क गई है।
बांग्लादेश ने भारत सरकार से कहा है कि राजनीतिक नेताओं को बांग्लादेश के संबंध में आपत्तिजनक और अस्वीकार्य टिप्पणियां नहीं की जानी चाहिए। अंतरिम सरकार के विदेश मंत्रालय की ओर से ढाका में तैनात भारतीय उच्चायुक्त को इस संबंध में विरोध पत्र भी सौंपा गया है।
आपत्तिजनक टिप्पणियां स्वीकार्य नहीं
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की ओर से भारत सरकार को सौंपे गए नोट में कहा गया है कि भारत के जिम्मेदार नेताओं की ओर से पड़ोसी देश के नागरिकों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही हैं। ये टिप्पणियां साझा सम्मान और दो देशों के बीच समझ के भाव को कमजोर करने वाली हैं। इन आपत्तिजनक टिप्पणियों को स्वीकार नहीं किया जा सकता। बांग्लादेश ने इन टिप्पणियों पर गंभीर आपत्ति जताने के साथ ही गहरी नाराजगी भी जताई है। बांग्लादेश का कहना है कि भारत सरकार को अपने नेताओं को ऐसी टिप्पणियों से बचने की सलाह देनी चाहिए।
गृह मंत्री शाह ने बोला था तीखा हमला
दरअसल गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को झारखंड के दौरे पर पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा उठाते हुए राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि झामुमो के नेतृत्व वाली राज्य की गठबंधन सरकार अपने वोट बैंक को मजबूत बनाने के लिए बांग्लादेशियों की अवैध घुसपैठ को बढ़ावा दे रही है। उनका कहना था कि अवैध घुसपैठ के कारण राज्य के हालात काफी गंभीर हो चुके हैं और अगर इसे नहीं रोका गया तो अगले 25-30 वर्षों के दौरान झारखंड में घुसपैठ करने वाले लोग बहुसंख्यक हो जाएंगे।
सोरेन सरकार पर वोट बैंक की राजनीति का आरोप
गृह मंत्री शाह ने बोकारो में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि झारखंड में अवैध घुसपैठ करने वाले यहां के समृद्ध आदिवासी संस्कृति को नष्ट करने पर तुले हुए हैं। शाह ने कहा कि झारखंड में घुसपैठ करने वाले यहां हमारी बेटियों से शादी करके राज्य की जमीन हड़प रहे हैं। राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के तहत इन्हें बढ़ावा दे रहे हैं। ऐसे में भाजपा को सत्ता में मौका देने की जरूरत है ताकि अवैध घुसपैठ को रोका जा सके।
विधानसभा चुनाव के कारण गरमाया मुद्दा
झारखंड में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसलिए घुसपैठ का मुद्दा सियासी रूप से काफी गरमा गया है। भाजपा के अन्य नेता भी इस मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर हैं। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी पिछले दिनों संसद में यह मुद्दा जोर-शोर से उठाया था। बांग्लादेशियों की घुसपैठ का मुद्दा लंबे समय से राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय रहा है। अब झारखंड विधानसभा चुनाव के समय इसे लेकर तीखे आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।