TRENDING TAGS :
Bangladesh: बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बढ़ी भारत विरोधी साजिशें, हो रही 'युद्ध जिहाद' की तैयारी!
Bangladesh:बांग्लादेश में अगस्त में हुये तख्तापलट के बाद भारत विरोधी हरकतें अचानक से तेज हो गई हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान जो कभी बांग्लादेशी लोगों के नरसंहार का कारण बना था, अब बांग्लादेश उसका गहरा दोस्त बन चुका है।
Bangladesh:बांग्लादेश में अगस्त में हुये तख्तापलट के बाद भारत विरोधी हरकतें अचानक से तेज हो गई हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पाकिस्तान जो कभी बांग्लादेशी लोगों के नरसंहार का कारण बना था, अब बांग्लादेश उसका गहरा दोस्त बन चुका है। सत्ता परिवर्तन के बाद दोनों देशों पर भारत के खिलाफ अब आतंकी साजिश रच भारत को उथल-पुथल करने के आरोप लगने लगे है। बांग्लादेश और पाकिस्तान का यह कारनमा भारत की सिक्योरिटी को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है।
बांग्लादेश पहुंचे खतरनाक हथियार
हाल ही में एक घटना ने इस शक को और पुख्ता कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान से ढाका के लिए एक मालवाहक जहाज भेजा गया था, जिसमें भारी मात्रा में RDX और AK-47 जैसी घातक सामग्री बांग्लादेश पहुंचाई गई। कराची से चले इस जहाज में 250 किलो RDX और 100 से अधिक AK-47 राइफल्स छिपाकर रखी गई थीं। लेकिन, यह जहाज ढाका डॉक के बजाय चांदपुर चटगांव बंदरगाह पर पहुंच गया, जिससे खुफिया विभाग में चिंता बढ़ गई।
यह माल जहाज में 720 टन मवेशी के खाने और सब्जियों के साथ छिपाकर लाया गया था, लेकिन असल में हथियार और गोला-बारूद चुपके से चांदपुर बंदरगाह पर उतार दिया गया। इस घटना ने यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान और बांग्लादेश भारत के खिलाफ एक खतरनाक साजिश रचने में जुटे हैं।
इस बीच, जहाज में सात लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला भी सामने आया है। एमवी अल बखेरा नामक जहाज पर काम करने वाले एक कर्मी ने, जो लंबे समय से वेतन न मिलने से गुस्से में था, सात लोगों की हत्या कर दी। मामले की जांच जारी है, लेकिन यह घटना भी भारत विरोधी साजिशों के बीच एक और कड़ी के रूप में देखी जा रही है।
पाकिस्तानी एक्सपर्ट ने किया था दावा
पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार हाल ही में एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि भारत को अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता करनी चाहिए। उनके अनुसार, भारत के दोनों बॉर्डर के पास अल-जिहाद और युद्ध के नारे गूंज रहे हैं, जो किसी बड़ी साजिश का संकेत हो सकते हैं।
तरार ने कहा था कि बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार डॉ मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान से न केवल 25,000 टन चीनी का ऑर्डर दिया है, बल्कि खतरनाक असलहे का भी ऑर्डर किया है। उन्होंने कहा, "यह असलहा पाकिस्तान के लिए नहीं भेजा जा रहा, बल्कि यह भारत के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 40 टन RDX, 28,000 हाई-इंटेंसिटी प्रोजेक्टाइल, 2,000 टैंक गोले और 40,000 आर्टिलरी राउंड का ऑर्डर दिया है।"