×

बांग्लादेश में भीषण हादसा : कंटेनर डिपो में आग, 37 जलकर मरे, 450 से अधिक घायल

Bangladesh Latest News : शनिवार की रात दक्षिण पूर्वी बांग्लादेश के चटगांव में धमाके के बाद एक कंटेनर डिपो में आग लग गई इस आग में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है जबकि 450 से अधिक लोग घायल हैं।

Bishwajeet Kumar
Written By Bishwajeet Kumar
Published on: 5 Jun 2022 2:13 PM IST (Updated on: 5 Jun 2022 2:51 PM IST)
Moradabad Fire: मुरादाबाद में भीषण आगजनी, टायरों के गोदाम में लगी आग, 6 की मौत, कई झुलसे
X

टायरों के गोदाम में लगी आग (सांकेतिक फोटो साभार- सोशल मीडिया)

Bangladesh Fire : दक्षिण पूर्वी बांग्लादेश में शनिवार की रात एक निजी कंटेनर डिपो में बड़ा विस्फोट हो गया। विस्फोट के कारण पूरे कंटेनर डिपो में भीषण आग (Bangladesh Container Depot Fire) लग गई इस आग में 450 से अधिक लोग गंभीर रूप से झुलस गए, वहीं 37 लोगों की अब तक इस आग (Fire in Bangladesh) ने जान ले ली है। मिली जानकारी के मुताबिक सीताकुंडा उप जिला में स्थित एक निजी डिपो में शनिवार की देर रात आग लग गई। शुरुआती जांच में यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि कंटेनर डिपो में केमिकल के कारण आग लगी और उसने भीषण रूप धारण कर लिया। इस आग में तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 450 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है।

आग बुझाने के दौरान हुआ धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चटगांव मैं एक कंटेनर डिपो में आग रात के करीब 9:00 बजे लगी थी। जिसकी सूचना मिलने पर प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर भेजा, मगर कंटेनर में केमिकल होने के कारण आग धीरे-धीरे बढ़ रहा था। दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने का काम किए जाने के दौरान ही रात करीब 12:00 बजे इस कंटेनर में एक जोरदार धमाका हुआ जिसके कारण आग ने आसपास के पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से यह आशंका जताई जा रही कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।

घरों के शीशे टूटे

आग के कारण कंटेनर डिपो में हुए जोरदार धमाके से आसपास के इलाकों में जबरदस्त कंपन उत्पन्न हुआ, जिसके कारण घरों के शीशे टूट गए, वहीं कुछ पुराने घरों में दरारें भी आ गई हैं। इस आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कुल 19 टीमों की तैनाती की गई है, घटनास्थल पर करीब 10 की संख्या में एंबुलेंस मौजूद हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कंटेनर में धमाके के कारण केमिकल काफी दूर तक फैल गया। जिसके कारण जले हुए लोगों के घाव को भरने में वक्त लग सकता है और मृतकों की संख्या भी बढ़ सकती है।



Bishwajeet Kumar

Bishwajeet Kumar

Next Story