TRENDING TAGS :
बांग्लादेश : पहली बार इस्तेमाल हुई ईवीएम, कई स्थानों पर आई दिक्कत
बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए पहली बार ईवीएम का प्रयोग हुआ है। हालांकि यह इस्तेमाल प्रायोगिक तौर पर ही हुआ इसमें भी तकनीकी गड़बड़ी की खबरें आईं हैं। 299 संसदीय क्षेत्रों में से सिर्फ 6 क्षेत्रों में ईवीएम का प्रयोग हुआ।
ढाका : बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए पहली बार ईवीएम का प्रयोग हुआ है। हालांकि यह इस्तेमाल प्रायोगिक तौर पर ही हुआ इसमें भी तकनीकी गड़बड़ी की खबरें आईं हैं। 299 संसदीय क्षेत्रों में से सिर्फ 6 क्षेत्रों में ईवीएम का प्रयोग हुआ।
ये भी देखें :2019 में राहुल के नेतृत्व में चमकेगी कांग्रेस, सोनिया के लिए अच्छा है नया साल
इन सीटों पर हुआ ईवीएम का प्रयोग
ढाका-6, ढाका-13, छत्तोग्राम-9, रंगपुर-3, खुलना-2 और सतखीरा-2
ढाका-13 और ढाका-6 क्षेत्र में कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम में दिक्कतें आने से मतदान प्रभावित हुआ।
आपको बता दें, पहली बार राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है। देश में स्थानीय सरकार के चुनावों में आठ साल पहले इसकी शुरूआत हुई थी।
ये भी देखें : योगी, दिनेश, अखिलेश, शिवपाल, मुलायम, मायावती के लिए कैसा होगा 2019
Next Story