×

Bangladesh : बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला की घटना पर जताई सख्त नाराजगी

Bangladesh News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले और हिंदू नेता चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है।

Anshuman Tiwari
Published on: 3 Dec 2024 6:03 PM IST (Updated on: 3 Dec 2024 6:25 PM IST)
Bangladesh : बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला की घटना पर जताई सख्त नाराजगी
X

Bangladesh News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे लगातार हमले और हिंदू नेता चिन्मय दास की गिरफ्तारी के बाद दोनों देशों के बीच टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। अगरतला में बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ और विरोध प्रदर्शन की घटना पर नाराजगी जताते हुए बांग्लादेश सरकार ने आज भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया। बांग्लादेश सरकार ने इस मामले में अपना विरोध जताया है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में कानूनी मामलों के सलाहकार ने बांग्लादेश की ओर से इस घटना पर विरोध जताते हुए कहा कि भारत को यह समझना चाहिए कि बांग्लादेश अब बदल चुका है और यहां अब शेख हसीना की सरकार नहीं है।

बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदुओं पर हमले की कई घटनाएं हो चुकी हैं जिस पर भारत सरकार की ओर से भी कड़ा विरोध दर्ज कराया गया था। इसके बावजूद बांग्लादेश की सरकार की ओर से हिंदुओं की सुरक्षा के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार अगरतला स्थित बांग्लादेश के राजनयिक मिशन पर असामाजिक तत्वों के हमले पर पहले ही खेद जता चुकी है।

अगरतला में प्रदर्शन के बाद हुई थी तोड़फोड़

दरअसल बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर लगातार हो रहे हमले और हिंदू नेता चिन्मय दास की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हजारों लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। नाराज प्रदर्शनकारी अगरतला में बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में घुस गए थे और उन्होंने कथित तौर पर तोड़फोड़ वही की थी।

भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से पहले ही इस घटना पर खेद जताया जा चुका है। इसके साथ ही इस मामले में कार्रवाई भी की गई है। बांग्लादेश के राजनयिक मिशन में तोड़फोड़ के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। लापरवाही के आरोप में कई पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है।

बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब

अगरतला में हुई इस घटना को लेकर बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार काफी नाराज है। मंगलवार को बांग्लादेश सरकार ने इस मामले को लेकर भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को तलब किया। भारतीय उच्चायुक्त को कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्लाह ने तलब किया। बांग्लादेश सरकार के तलब करने पर भारतीय उच्चायुक्त शाम करीब चार बजे बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय पहुंचे।

कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्लाह के साथ बैठक के बाद भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि भारत बांग्लादेश के साथ निरंतर स्थिर और रचनात्मक संबंध बनाना चाहता है। दोनों देशों के बीच बहुत व्यापक और बहुआयामी संबंध हैं जिसे किसी एक मुद्दे तक सीमित नहीं किया जा सकता।

अगरतला की घटना पर बांग्लादेश के तीखे तेवर

अगरतला में हुए हमले के बाद बांग्लादेश सरकार ने कहा है कि बांग्लादेश के राजनयिक मिशन पर हिंदू संघर्ष समिति के प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह की ओर से किए गए हमले की वह निंदा करती है। बांग्लादेश सरकार ने इस मामले में गहन जांच करने और तत्काल कार्रवाई करने की भी मांग की है। बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में भारत को वियना कन्वेंशन की याद दिलाई है और कहा कि राजनयिक मिशनों की सुरक्षा करना मेजबान देश की जिम्मेदारी है।

दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में राजनयिक और वाणिज्य दूतावास की संपत्तियों को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए। भारत ने यह भी कहा है कि बांग्लादेश के राजनयिक मिशन की सुरक्षा के लिए कदम उठाए गए हैं। अगरतला की घटना के मामले में भी गिरफ्तारी और निलंबन की कार्रवाई की गई है।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story