×

बांग्लादेश : आतंकी सरगना मुफ्ती हन्नान की दया याचिका खारिज, मिलेगी मौत

Rishi
Published on: 9 April 2017 7:47 PM IST
बांग्लादेश : आतंकी सरगना मुफ्ती हन्नान की दया याचिका खारिज, मिलेगी मौत
X

ढाका : देश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने बताया कि आतंकी मुफ्ती हन्नान को मौत की सजा देने पर अब कोई बाधा नहीं बची है, राष्ट्रपति अब्दुल हमीद ने उसकी दया याचिका को ठुकरा दिया है। मुफ्ती हन्नान को अब कभी भी मौत की सजा दे दी जाएगी इसलिए काशिमपुर जेल में तैयारी शुरू कर दी गयी है।

ये भी देखें : डिंपल बोलीं : हमने शानदार विकास किया, भाजपा ने जनता को बहकाने का काम किया

आपको बता दें सुप्रीम कोर्ट ने 21 मार्च को हरकत-उल जिहाद अल-इस्लामी बांग्लादेश सुप्रीमो मुफ्ती हन्नान और उसके दो साथियों के मृत्युदंड की पुष्टि कर फैसला जारी कर दिया था।

दोषियों ने तत्कालीन ब्रिटिश उच्चायुक्त अनवर चौधरी पर 21 मई, 2004 को सिलहट में जानलेवा हमला किया था। इस हमले में 3 की मौत हो गई थी और अनवर गंभीर रूप से घायल हुए थे।

सिलहट कोर्ट ने 23 दिसंबर, 2008 को हमले में भूमिका के लिए तीन लोगों को मौत की सजा सुनाई। हाईकोर्ट ने फरवरी 2016 में इस सजा को बरकार रखा।

इसके साथ ही हन्नान को 2001 में रमन बाटमुल विस्फोट के लिए भी मौत की सजा सुनाई गई थी। इसमें 10 की जान गई थी।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story