×

69 के मंत्री को 40 साल की बीवी ने दी खुशियां, घर में आई लक्ष्मी

Rishi
Published on: 1 Jun 2016 4:36 AM IST
69 के मंत्री को 40 साल की बीवी ने दी खुशियां, घर में आई लक्ष्मी
X

ढाकाः करीब डेढ़ साल पहले 38 साल की युवती से शादी करके चर्चा में आए बांग्लादेश के रेल मंत्री मुजीब-उल-हक फिर से चर्चा में हैं। वजह ये है कि वह 69 साल की उम्र में पिता बन गए हैं। ढाका के एक हॉस्पिटल में उनकी पत्नी होनुफा ने बेटी को जन्म दिया है।

मां-बेटी हेल्दी और फिट

-मुजीब अपने जन्मदिन से तीन दिन पहले पिता बन गए।

-उन्होंने मीडिया को बताया कि उनकी पत्नी और बेटी हेल्दी और फिट हैं।

-होनुफा ने शनिवार को बेटी को जन्म दिया था।

शादी कर चर्चा में आए थे

-अक्टूबर 2014 में 67 साल की उम्र में मुजीब-उल-हक ने होनुफा अख्तर से शादी की थी।

-मंत्री की इस शादी के चर्चे बांग्लादेश से लेकर विदेशी मीडिया तक हुए थे।

-दोनों की शादी कोमिल्ला जिले में हुई थी। इस दौरान भव्य समारोह हुआ था।

-मंत्री की तरफ से शादी में 700 मेहमानों ने हिस्सा लिया था।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story