TRENDING TAGS :
Bangladesh: बांग्लादेश के छात्रों ने बनाई नई राजनीतिक पार्टी, कल होगा ऐलान
Bangladesh: नेशनल सिटीजंस कमेटी और एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट्स मूवमेंट ने कई पदों के लिए कुछ नाम तय किए हैं। इसके तहत, नसीरुद्दीन पटवारी को चीफ ऑर्गनाइजर बनाया गया है।
Bangladesh
Bangladesh: बांग्लादेश में छात्रों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। अब बांग्लादेश में एक और नई राजनीतिक पार्टी लॉन्च होने वाली है। इसका नाम जातीय नागरिक पार्टी रखा गया है। ये छात्रों की पार्टी है। इस पार्टी का गठन उन तमाम छात्रों के नेतृत्व में किया गया है, जिन्होंने जुलाई में बांग्लादेश में हुए विद्रोह का नेतृत्व किया था।
कई दलों के सूत्रों ने इस सूचना की पुष्टि बीबीसी बांग्ला से की है। नाहिद इस्लाम इस पार्टी के संयोजक बनाए गए हैं। जबकि अख्जर हुसैन को सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है। मीटिंग में मौजूद कई सूत्रों ने ग्लोबल न्यूज चैनल बीबीसी को बताया कि गुरुवार को इस मामले में छात्रों के बीच करीब तीन घंटे मीटिंग हुई थी।
नेशनल सिटीजंस कमेटी और एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट्स मूवमेंट ने कई पदों के लिए कुछ नाम तय किए हैं। इसके तहत, नसीरुद्दीन पटवारी को चीफ ऑर्गनाइजर बनाया गया है। जबकि, हसनत अब्दुल्लाह को नई पार्टी के दक्षिण क्षेत्र का चीफ ऑर्गनाइजर बनाया गया है।
वहीं सरजिस आलम उत्तर भारत के चीफ ऑर्गनाइजर बने रहेंगे। हालांकि जॉइंट मेंबर सेक्रेटरी और जॉइंट कन्वेनर के पद के लिए कई नाम प्रस्तावित किए गए थे, लेकिन किसी का नाम तय नहीं किया गया है। पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, इस नए राजनीतिक दल की घोषणा शुक्रवार को की जाएगी।