TRENDING TAGS :
ओबामा ने माना राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला कांटे का, कहा- नीचतापूर्ण राजनीति को खारिज करें
फायेत्तेविले: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब बस तीन दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में वहां की राजनीति के दिग्गज अपने प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं। इसी क्रम में वर्तमान राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की मदद करने की अपील की है।
कांटे का होगा मुकाबला
चुनाव जब अपने अंतिम दौर में है तो बराक ओबामा ने आखिरकार ये मान ही लिया कि मुकाबला कांटे का होगा। चुनाव प्रचार के लिए उत्तरी कैरोलिना पहुंचे बराक ओबामा ने अफ्रीकन-अमेरिकन समुदाय से हिलेरी क्लिंटन के लिए वोट करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा 'यह मुकाबला कांटे का नहीं होना चाहिए, लेकिन ये अब खासकर उत्तरी कैरोलिना में काफी करीब का मुकाबला होने जा रहा है।'
डर के ऊपर उम्मीद का चुनाव
इस दौरान बराक ओबामा ने राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर उनकी विभाजनकारी राजनीति और बयानबाजी के लिए निशाना साधा। ओबामा ने अमेरिकी मतदाताओं से आठ नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डर के ऊपर उम्मीद का चुनाव करने का आग्रह किया।
ओबामा ने की मतदान की अपील
ओबामा ने नार्थ कैरोलाइना के फायेत्तेविले शहर में अपने हजारों समर्थकों से कहा, 'इस बात की जरूरत है कि आप मतदान करें। बाहर निकलें और मतदान करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो हम पूरी दुनिया को फिर से यह याद दिलाएंगे कि अमेरिका इस धरती का सबसे महान देश क्यों है।'गौरतलब है कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर नार्थ कैरोलाइना को एक महत्वपूर्ण राज्य माना जाता है।
नीचतापूर्ण राजनीति को अस्वीकारें
समर्थकों के बीच ओबामा ने कहा, 'वर्तमान में आप उस नीचतापूर्ण राजनीति को अस्वीकार कर सकते हैं जो हमें पीछे की ओर ले जाएगा। वर्तमान में आप एक ऐसे नेता का चुनाव कर सकते हैं जिसने अपने देश को आगे ले जाने की कोशिश करते हुए अपना पूरा जीवन लगा दिया।'