×

अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में मिली बम होने की सूचना, रोका गया एयरबेस

By
Published on: 13 May 2016 11:34 AM IST
अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान में मिली बम होने की सूचना, रोका गया एयरबेस
X

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति के विमान एयरफोर्स वन के सैन्य एयरबेस में बम होने की सूचना पर एयरबेस को थोड़े समय के लिए बंद कर दिया गया। ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में गुरुवार को एक महिला ने अपने पास बम रखे होने का दावा किया था।

यह भी पढ़ें... अमेरिकी प्रेसीडेंट बराक ओबामा करेंगे हिरोशिमा की ऐतिहासिक यात्रा

एयरबेस के अधिकारियों ने किया ट्विट

-गुरुवार की शाम करीब सवा पांच बजे एक महिला जेबीए के आगंतुक नियंत्रण केंद्र पहुंची।

-उसने दावा किया कि उसके सीने पर बम लगा हुआ है।

-आपातकर्मियों ने वहां पहुंचकर महिला को पकड़ लिया।

-बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर कोई विस्फोटक नहीं मिला।

-आपातकर्मी अभी भी इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने में लगे हैं।

-उन्होंने वहां के लोगों और कर्मियों को इलाके में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है।



Next Story