×

ओबामा को मिली दोहरी खुशी, सेना के जश्‍न के साथ मनाया बेटी का B,day

Newstrack
Published on: 6 July 2016 11:02 AM IST
ओबामा को मिली दोहरी खुशी, सेना के जश्‍न के साथ मनाया बेटी का B,day
X

वाशिंगटनः अमेरिका के प्रेसिडेंट बराक ओबामा भले ही अमेरिका के राष्ट्रपति हों, लेकिन उससे पहले वो एक भी पिता हैं। ओबामा ने अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 4 जुलाई को व्हाइट हाउस में अपने देश की सेना की सफलता का जश्न मनाया। साथ ही सोमवार को बेटी मालिया के बर्थडे को भी खास अंदाज मेें सेलिब्रेट किया। ओबामा की बेटी मालिया को 18वें जन्मदिन पर बधाई दी।



Newstrack

Newstrack

Next Story