TRENDING TAGS :
बराक ओबामा बोले- आने वाले समय में कोई हिंदू भी बन सकता है अमेरिका का राष्ट्रपति
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस की अपनी अंतिम प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'अमेरिका सभी की योग्यता पहचानता है। उन्हें बराबर अवसर देता है।' अमेरिकी राष्ट्रपति ने देश में नस्लीय विविधता का समर्थन करते हुए कहा कि आने वाले समय में कोई हिंदू भी अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है। इसके अलावा कोई यहूदी या लैटिन भी अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है।
अपनी विदाई प्रेस कांफ्रेस में ओबामा ने कहा, 'जिस शख्स में काबिलियत होती है, वह अपनी नस्ल और विश्वास को पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाता है। यही अमेरिका की ताकत है और यह अवसर हर व्यक्ति के लिए है। हम सभी के लिए अवसर खुले रखते हैं तो वह दिन दूर नहीं है जब हमें एक महिला राष्ट्रपति मिलेगी। हमें एक लैटिन राष्ट्रपति और हमें एक यहूदी, एक हिंदू राष्ट्रपति मिलेगा।'
अमेरिका को मिलेगी महिला राष्ट्रपति
बता दें कि बराक ओबामा ने यह जवाब उस सवाल पर दिया जिसमें उनसे पूछा गया था कि 'क्या उनके बाद भी कोई और अश्वेत राष्ट्रपति पद पर पहुंच सकता है।' इस पर बराक ओबामा ने कहा, 'हकीकत यह है कि हमने सभी को मौका देना जारी रखा है। ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही अमेरिका को महिला राष्ट्रपति भी मिलेगी भी मिलेगी।'
लोगों के पास होंगे बेहतर विकल्प
बराक ओबामा ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि एक वक्त में हमारे पास कई समुदायों के लोग राष्ट्रपति बनने लायक होंगे। ये तो लोगों को पता भी नहीं होगा कि वे किसे कुर्सी पर बैठाने वाले हैं।'