TRENDING TAGS :
ओबामा ने दी मुक्केबाज को श्रृद्धांजलि, कहा- महान थे मोहम्मद अली
वाशिंगटन : अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने शनिवार को महान मुक्केबाज मोहम्मद अली को श्रृद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह महानतम थे और ऐसे चैम्पियन थे जो सही के लिए लड़े। उन्होंने मोहम्मद अली को श्रृद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगी।
यह भी पढ़ें... पुलिसवाले के कहने पर अली बने थे बॉक्सर, नदी में फेंका था गोल्ड मेडल
ओबामा और मिशेल ने क्या कहा
-मोहम्मद अली ने दुनिया हिला दी थी और इसे बेहतर बनाया।
-मिशेल और मैं उनके परिवार को सांत्वना देते हैं और दुआ करते हैं कि इस महानतम फाइटर की आत्मा को शांति मिले।
-ओबामा ने कहा कि उन्होंने अपनी निजी स्टडी में अली के फोटो के नीचे उनके दस्तानों का जोड़ा रखा है।
-जब 22 बरस की उम्र में उन्होंने सोनी लिस्टन को हराया था।
-वह किंग और मंडेला के साथ थे और कठिन हालात में उन्होंने आवाज बुलंद की।
-रिंग के बाहर की लड़ाई के कारण खिताब गंवाये।
-उनके कई दुश्मन बने जिन्होंने लगभग उन्हें जेल में भेज दिया था लेकिन वह अडिग रहे। उनकी जीत से हमें यह अमेरिका मिला जिसे हम आज जानते हैं।