ब्राजील की जेल में कैदियों के बीच झड़प, 15 की मौत

उत्तरी ब्राजील के एमेजोनस राज्य की एक जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य की राजधानी मनौस से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित जेल में कैदियों से मिलने के समय के दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे हिंसा शुरू हुई।

Aditya Mishra
Published on: 27 May 2019 3:36 AM GMT
ब्राजील की जेल में कैदियों के बीच झड़प, 15 की मौत
X
ब्राजील जेल में आपसी झड़प में घायल कैदी को इलाज के लिए ले जाते लोग

साओ पाउलो: उत्तरी ब्राजील के एमेजोनस राज्य की एक जेल में कैदियों के बीच हुई झड़प में 15 लोगों की मौत हो गई। राज्य की राजधानी मनौस से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित जेल में कैदियों से मिलने के समय के दौरान पूर्वाह्न करीब 11 बजे हिंसा शुरू हुई।

ये भी पढ़ें...ब्राजील जा रहा जहाज समुद्र में डूबा, 37 पोर्शे कारों समेत शिप पर थीं 2000 कारें

कर्नल मार्कोस विनिसियस अलमीदा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कैदियों के बीच लड़ाई हुई। इस दौरान लोगों की मौत हो गई।’’

अलमीदा ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि लड़ाई किस वजह से हुई।

ये भी पढ़ें...ब्राजील बांध हादसे में मृतकों की संख्‍या 140 से ज्‍यादा

उन्होंने कहा कि रविवार को हुई हिंसा के कुछ ही मिनटों के बाद प्राधिकारियों ने आवश्यक कदम उठाए ताकि हालात और नहीं बिगड़ें।

इसी जेल में जनवरी 2017 में कैदियों ने विद्रोह कर दिया था जिसके कारण 56 लोगों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें...चलते चलते रैंप पर गिरा ब्राजीलियन मॉडल मॉडल,माहौल हुआ गमगीन

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story