×

ये हैं दुनिया के बेस्ट टॉयलेट, जिन्हें देखकर आप होना चाहेंगे फ्रेश

Newstrack
Published on: 12 July 2016 11:51 AM IST
ये हैं दुनिया के बेस्ट टॉयलेट, जिन्हें देखकर आप होना चाहेंगे फ्रेश
X

[nextpage title="next" ]

barafu-camp,tanjania

कोई घर या ऑफिस या फिर होटल कितना साफ और सुंदर है सका अंदाजा उसके टॉयलेट में जाने के बाद लगता है। पहले घरों के डिजाइन पर जितना ध्यान जाता था उतना उसके टायलेट पर नहीं, लेकिन अब ट्रेंड बदला है अब जितना खुबसूरत घर होटल डिजाइन होते है उससे भी यूनिक उसके बाथरूम और टॉयलेट डिजाइन के जाते है। हम आपको दुनिया के कुछ बेहतरीन टॉयलेट की फोटो दिखाएंगे जिसे देखकर आप आह तो भरेंगे एक बार जाना भी चाहेंगे। कहीं वीराने में तो कहीं सबके सामने टॉयलेट की सीट पर करें मूडफ्रेश।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

toialet

हिज़ एंड हर्ज़ जेरिकोआकोआरा बीच ब्राज़ील

वाशिंगटन के जेरिकोआकोआरा बीच दुनिया के सबसे सुंदर बीचों में से एक है। इसी के साथ आपको यहां पाम ट्री के पत्तों से बने हुए टॉयलेट भी मिल जाएंगे। यहां सैलानी बहुत संख्या में आते हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

thikse-monastry,

थिकसे मोनास्ट्री लद्दाख

ये मोनास्ट्री लेह से 20 किलोमीटर की दूरी पर एक पहाड़ की छोटी पर स्थित है। यहां लामा ईश्वर को समर्पित रहते हैं। यहां के टॉयलेट से पूरी लेह घाटी का एक बहुत ही सुंदर व्यू मिलता है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

mount-shuksan-vasington-usa

माउंट शुक्सन, वाशिंगटन, यू.एस.ए.

माउंट शुक्सन में बर्फ के बीच में टॉयलेट सीट बनी है। यहां के सल्फाइड ग्लेशियर में बसे कैंप पर बर्फ के बीच में टॉयलेट है। जब मौसम बढ़िया रहते है तब इसका इस्तेमाल कर सकते है, लेकिन खगाब मौसम और बर्प जमने की हालत में बैठे-बैठे जमने की हालत पैदा होता है। नॉर्थ कैसकेड्स नेशनल पार्क की एक बर्फीली चोटी पर ये है जो 19 किमी की दूरी पर वाशिंगटन में है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

karafala-iceland

क्राफ्ला, आइसलैंड

ये टॉयलेट क्रफ्ला जियोथर्मल पॉवर स्टेशन में है। किसी को नहीं पता की इसे किसने कब और क्यों बनाया। पर यहां से गुज़रने वाले हाईकर इसका इस्तेमाल करते हैं ।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

tonto-trail,usa

टोनटो ट्रेल, यू.एस.ए.

ग्रैंड कैनियन नेशनल पार्क एरिजोना का खूबसूरत नजारा आपको टॉयलेट की सीट पर बैठकर देखने को मिलता है। हालांकि यहां प्राइवेसी नहीं रहती है। फिर भी इस बीहड़ में मॉडर्न टॉयलेट का होना अच्छी बात है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

barafu-camp,tanjania

बराफ़ू कैंप, तंजानिया

पहाड़ के बिलकुल कोने पर ये टॉयलेट है।इसके बगल में गहरी खायी है। ये तंजानिया के माउंट किलिमंजारो में 4.600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। इतनी ऊंचाइ पर बैठना ही आपने आप में अलग होता होगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

eco-toilet.-canada

इको टॉयलेट, ब्रिटिश कोलम्बिया, कनाडा

यहां पर आपको जंगलों के बींचो-बीच आपको फ्रेश होने का मौका मिलेगा। जिसके बाद आप अपने आप को नेचर के और करीब पाएंगे। पर हां यहां आस-पास जानवर घूमा करते हैं तो ऐसे में काम जल्दी-जल्दी करना होता है। सोचो जब आप फ्रेश हो रहे हो और आपको बीच में जानवरों के डर से भागना पड़े तो कैसा लगेगा।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

toilet-23

मोन्यूमेंट वैली, उटाह यू.एस.ए.

जब आप इस यूज करेंगे, तब आपको गार्ड भी मिलेंगे। हम मजाक नहीं कर रहे ये सच में टॉयलेट जाने पर यहां जंगली कुत्ते पहरा देते है। इसके अलावा यहां से आपको कोलाराडो पठार की सुन्दर हवा से निर्मित कार्विंग्स को भी देखने का मौका मिल सकता है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

toilet-iland

टॉयलेट आईलैंड

कैरबियन सी के मध्य आईलैंड पर केवल एक टॉयलेट है ये देखने में भी खूबसूरत है। यूज करने पर इसकी बात अलग है। सुनसान आइलैंड पर सिर्फ एक टॉयलेट और उसमें बैठना अपने आप में रोमांचित करने वाला है।

आगे की स्लाइड्स में देखिए वर्ल्ड के बेहतरीन टॉयलेट

[/nextpage]

[nextpage title="next" ]

deseart-toilet

डेज़र्ट टॉयलेट

इस टॉयलेट में आने के बाद आपको प्राइवेसी शब्द भूल जाना होगा । यहां आपको शेल्टर नहीं मिलेगा और ना कोई सीट। बस एक बोर्ड लगा हुआ है-डब्ल्यू सी। ये ओपन एयर टॉयलेट बोलीविया के सिलोली डेजर्ट में है। यहां कभी कोई लाइन नहीं लगती। बस रेत के टीले पर यूज करके चले जाइए, नेचुरल फ्लश से खुद सब कुछ साफ हो जाएगा।

[/nextpage]



Newstrack

Newstrack

Next Story