×

पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बशीर को भारत सरकार देगी जीवन रक्षक पुरस्कार, जानें क्या है इसकी वजह

Pakistani citizen Asif Bashir: 26 जनवरी को भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बशीर को सम्मानित करेगी।

Network
Newstrack Network
Published on: 6 Jan 2025 12:26 PM IST (Updated on: 6 Jan 2025 12:44 PM IST)
Pakistani citizen Asif Bashir
X

Pakistani citizen Asif Bashir

Pakistani citizen Asif Bashir: इस साल 26 जनवरी को भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बशीर को जीवन रक्षक पुरस्कार देने जा रही है। यह पुरस्कार आसिफ बशीर को हज 2024 के दौरान मानवता और बहादुरी देखाते हुए 44 लोगों की जान बचाने के लिए दिया जा रहा है। इस बार की जानकारी जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को हुई तो उन्होंने पिछले साल हुई मीना घटना की पूरी डिटेल मांगी है।

भारत सरकार की तरफ से जैसे ही इस बात की घोषणा की गई कि आसिफ बशीर को इस साल 26 जनवरी पर जीवन रक्षक पुरस्कार दिया जायेगा वैसे ही पूरे पकिस्तान में खलबली मच गई। पाकितानी पीएम शाहबाज शरीफ ने मीना घटना की पूरी जानकारी मांगी है। उन्होने विदेश कार्यालय और धार्मिक मामलों के मंत्रालय से पूरी जानकारी मांगी है। बता दें कि पाकिस्तान पीएम की स्पेशल असिस्टेंट तारिक फातिमी की ओर से एक आधिकारिक पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया कि पाकिस्तानी पीएम ने इस घटना से जुड़ी परिस्थितियों और इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली मान्यता को समझने में गहरी रुचि व्यक्त की है।

आसिफ बशीर ने 24 भारतीयों की बचाई जान

इस पूरे मामले की अगर बात करें तो पिछले साल हज यात्रा के दौरान आसिफ बशीर ने अपनी बहादुरी से 44 लोगों की जान बचाई थी। जिसमें से 24 लोग भारतीय थे। दरअसल पिछले साल गर्मी में हज यात्रा के दौरान सऊदी अरब के मीना में बहुत ज्यादा भीड़ बढ़ने की वजह से कई हाजियों की तबियत काफी ख़राब हो गई थी। तभी आसिफ ने बेहोश हो चुके लोगों को अपने कंधे पर उठाकर टेंट तक पहुंचाया था और उन सब के लिए जीवन रक्षक दवाएं भी पहुंचाई थी। अब भारत सरकार ने उनकी इस बहादुरी के लिए आसाधारण मानव सेवा को मान्यता दी है। भारत सरकार ने उन्हें 26 जनवरी को पुरस्कार लेने के लिए भारत भी बुलाया है।

भारत सरकार के इस कदम के बाद पाकिस्तान ने इसमें रूचि दिखाई है। और आसिफ बशीर की बहादुरी की ज्यादा जानकारी के लिए भारत से रिपोर्ट भी मांगी है। एक पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ पाकिस्तानी पीएम शाहबाज शरीफ, आसिफ बशीर को भारत से पहले सम्मानित करना चाहते है इसीलिए उन्होंने भारत से इसकी पूरी रिपोर्ट मांगी है।



Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

Content Writer

Content Writer

Next Story