TRENDING TAGS :
Blast In Pakistan: सियालकोट स्थित पाकिस्तान सेना के गोला-बारूद गोदाम में लगी आग, अब क्या बोली पाक आर्मी
Blast In Pakistan: घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के चलते गोदाम से उठने वाली आग की लपटें बेहद ही खतरनाक लग रही थी।
Blast In Pakistan: रविवार को पाकिस्तान स्थित सियालकोट (sialkot military base cannt) से प्राप्त सूचना के मुताबिक पाक सेना (Pak Army) के गोला-बारूद गोदाम में आग लग गई। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग लगने के चलते गोदाम से उठने वाली आग की लपटें बेहद ही खतरनाक लग रही थी। हालांकि पाकिस्तान सेना ने सियालकोट स्थित गोदाम में लगी आग को लेकर अपना आधिकरिक बयान जारी करते हुए मामले के संबंध में विस्तृत जानकारी साझा की है।
रविवार को हुई घटना के चलते एक के बाद एक लगातार कई धमाके हुए। जिसके नतीजतन गोदाम में भयानक आग लग गई। घटना के बाद पाकिस्तानी सेना की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान जारी किया गया, इस बयान के मुताबिकपाकिस्तान सशस्त्र बलों की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने रविवार दोपहर में जानकारी देते हुए सियालकोट स्थित गोला-बारूद गोदाम में विस्फोट और आग लगने का असल कारण शॉर्ट-सर्किट बताया तथा साथ ही यह भी बताया कि घटना के चलते किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की कोई भी सूचना प्राय नहीं हुई है। पाक सेना ने जानकारी देते हुए बस इतना कहा कि-"शॉर्ट-सर्किट के कारण सियालकोट के पास एक गोला-बारूद गोदाम में आकस्मिक रूप से आग लग गई।"
इसी के साथ पाक सेना ने अतिरिक्त जानकारी साझा करते हुए कहा कि-"प्रभावी और समय पर प्रतिक्रिया के कारण संपत्ति को कोई नुकसान अथवा जानमाल का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। घटना और आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है।"
शॉर्ट-सर्किट होने के चलते दुर्घटना हुई
घटना के तुरंत बाद ही पाक सेना ने आधिकारिक बयान साझा करते हुए बात दिया गया कि शॉर्ट-सर्किट होने के चलते ही यह दुर्घटना हुई है। हालांकि घटना की जानकारी सामने आते ही तरह-तरह से कयास लगने शुरू हो गए थे, जिसपर पाक सेना ने उचित विराम लगाते हुए सही कारण साझा कर दिया है।