×

PAK: मस्जिद के पास ब्लास्ट, 22 लोगों की मौत, 70 घायल, ब्लड डोनेट की अपील

sujeetkumar
Published on: 31 March 2017 5:02 PM IST
PAK: मस्जिद के पास ब्लास्ट, 22 लोगों की मौत, 70 घायल, ब्लड डोनेट की अपील
X

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के कबाइली इलाके पराचिनार में शुक्रवार (31 मार्च) की सुबह शिया मस्जिद के पास ब्लास्ट हुआ, जिसमें अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है। ब्लास्ट में 70 लोग घायल हुए है। जांचकर्ताओं का कहना है कि ब्लास्ट में मस्जिद को निशाना बनाया गया था। हालांकि अभी इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। इससे पहले भी 21 फरवरी को पराचिनार में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 25 लोग मारे गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लास्ट शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके नूर मार्केट में शिया मस्जिद के गेट के पास हुआ। जहां भारी तादाद में लोग मौजूद थे। साथ ही कुछ लोग नमाज पढ़ने भी गए थे।

हमले से पहले फायारिंग

पराचिनार के सांसद साजिद हुसैन ने बताया कि हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई है और 70 लोग घायल हुए हैं।

उनकी माने तो यह फिदायीन हमला था।

उनके मुताबिक हमले से पहले फायारिंग भी हुई थी।

पेशावर के साउथ में पराचिनार पाकिस्तान के कबाइली इलाके कुर्रम एजेंसी का सबसे बड़ा शहर है।

इमरजेंसी सेवा मौके पर पहुंच गई हैं।

हमले में घायल हुए लोगों को सेना के हेलिकॉप्टर से हॉस्पिटल पहुंचाया गया है।

ब्लड डोनर्स से अपील

घायलों को काफी चोटें आई है, इससे उनके शरीर से काफी खून बह चुका है।

डॉक्टरों ने अपील की है कि जो ब्लड डोनेट करना चाहते हैं वह हॉस्पिटल पहुंचे।

हर हालात से निपटने के लिए पाक के प्रशासनिक अधिकारी और सेना के जवाम मौके पर मौदूज है।



sujeetkumar

sujeetkumar

Next Story