×

लाहौर में विस्फोट, 26 मरे, 58 घायल, तालिबान ने ली जिम्मेदारी

Rishi
Published on: 25 July 2017 2:22 AM IST
लाहौर में विस्फोट, 26 मरे, 58 घायल, तालिबान ने ली जिम्मेदारी
X

लाहौर : लाहौर में सोमवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि 58 अन्य घायल हो गए। लाहौर के आईटी पार्क के निकट हुए इस शक्तिशाली विस्फोट की जिम्मेदारी पाकिस्तान तालिबान ने ली है। दिल दहला देने वाला शक्तिशाली विस्फोट फिरोजपुर रोड पर कोट लखपत सब्जी बाजार के प्रवेशद्वार पर हुआ। अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट फिदायीन हमलावर ने किया।

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता मलिक मोहम्मद अहमद ने कहा कि सब्जी बाजार में कार बम विस्फोट में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि 58 अन्य घायल हो गए।

ये भी देखें: चीनी रक्षा मंत्रालय ने कहा- पहाड़ हिलाना आसान है, लेकिन चीनी सेना को नहीं

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि विस्फोट फिदायीन हमला था, जिसके निशाने पर पुलिस थी। मारे गए 26 लोगों में नौ पुलिसकर्मी हैं।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी इमरान अवान ने कहा कि घायलों को जिन्ना अस्पताल व अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

अवान के मुताबिक, कोट लखपत सब्जी मार्केट के पास अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान विस्फोट हुआ।

विस्फोट के बाद वहां आग लग गई और नजदीक की इमारतें ध्वस्त हो गईं।

ये भी देखें:थारुओं ने यहां की थी भगवान् शिव की पूजा, दर्शन करने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ का कार्यालय विस्फोट स्थल से महज 100 मीटर दूर है। इस तरह इसे सुरक्षित क्षेत्र में गिना जाता है।

हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है और कहा है कि उसने पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाने के लिए 'मोटरसाइकिल बम' का इस्तेमाल किया।

शीर्ष असैन्य व सैन्य नेतृत्व ने विस्फोट की निंदा की और शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना जताई।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लोगों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने अधिकारियों को हर संभव चिकित्सकीय सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

ये भी देखें:CM ममता बनर्जी के आवास के बाहर 2 हथियारबंद महिलाएं गिरफ्तार

वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा, "मुझे जितनी तकलीफ हुई है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।"

सेनाप्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने घटना पर शोकजताया और कहा कि वह लोगों की मौत व उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी दिल दहला देने वाली इस घटना पर शोक जताया।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story