TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

सीरिया में विस्फोटों में 100 से अधिक की मौत, IS ने ली जिम्‍मेदारी

By
Published on: 23 May 2016 10:35 PM IST
सीरिया में विस्फोटों में 100 से अधिक की मौत, IS ने ली जिम्‍मेदारी
X

बेरूत: सीरिया में सरकार के प्रभाव वाले दो इलाकों में सोमवार को हुए बम विस्फोटों में 101 लोगों के मारे जाने की खबर है। इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली है। ‘सीरियन ऑर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार जाबलेह शहर में हुए हमले में 53 लोग मारे गए है, जबकि तारतूस में किए गए हमले में 48 लोगों की मौत हुई है।

ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा बिना संदेह ये सबसे जानलेवा हमले हैं। दोनों शहरों में सोमवार सुबह लगभग एक साथ सात जगह पर बम विस्फोट हुए। आईएस ने अपनी समाचार एजेंसी ‘अमाक’ के जरिए बयान जारी कर कहा कि आईएस के लड़ाकों ने हमलों को अंजाम दिया है।



\

Next Story