हत्यारा मंडे : पाकिस्तान में बम धमाकों और गोलीबारी में बच्चे समेत 7 की मौत

Rishi
Published on: 17 April 2017 4:12 PM GMT
हत्यारा मंडे : पाकिस्तान में बम धमाकों और गोलीबारी में बच्चे समेत 7 की मौत
X

इस्लामाबाद : पड़ोसी देश पाकिस्तान से बुरी खबर मिल रही है, कि वहां सोमवार को बम धमाकों और गोलीबारी की तीन घटनाओं में 8 नागरिकों की मौत हुई और 5 घायल हुए हैं।

ये भी देखें :सुलझ गया पेंच, अब बैलेट नहीं ईवीएम से ही होंगे मेयर समेत नगर निकाय के चुनाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान के क्वेटा के पास बम धमाके में 4 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि जो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए। वहीँ खैबर पख्तूनख्वा के करक जिले में आतंकी हमले में महिला समेत 3 की मौत हुई और 2 अन्य घायल हो गए।

मृतक कोर्ट में सुनवाई के बाद घर जा रहे थे, तब घात लगा कर बैठे आतंकवादियों ने गाड़ियों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई और भाग गए।तीसरी घटना खैबर पख्तूनख्वा के नौशेरा जिले में हुई जहाँ हमलावर घर में घुस गए और 4 की हत्या कर दी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story